"दोनों ही दरिया हो तो,
मिलन कैसे हो....
...'साहेब'...
किसी एक का प्यासा होना
भी तो जरूरी हैं...
✍🏿...!!!"-
कनिष्ठ अभियंता, राजस्थान सरकार ।
"ऐ जिंदगी
इतनी भी बेगैरत मत हो मेरे साथ...
कम से कम
मेरे जैसा तो सलूक कर मेरे साथ...!!!"-
"अजब ये शहर हैं ऐसा,
हम जहाँ पर रहते हैं...
...'साहेब'...
इश्क़ छुप कर यहाँ,
नफ़रत खुलेआम होती हैं...
✍🏾...!!!"-
"इंसान पहले से ही बुरा नहीं होता...
...'साहेब'...
वक़्त और हालात
उसे बुरा बनने पर मज़बूर कर देते हैं...
✍🏾...!!!"-
"जरा तमीज़ से बटोरना, बुझे दियों को...
इन्होंने अमावस की अन्धेरी रात में हमें रौशनी दी थी...!
किसी और को जलाकर खुश होना अलग बात है...
...'साहेब'...
इन्होंने तो खुद को जलाकर हमें खुशी दी थी...
✍🏾...!!!"-
"खुशमिजाजी मशहूर हैं हमारी,
सादगी भी कमाल हैं...
...'साहेब'...
हम शरारती भी इंतेहा हैं,
और तन्हा भी बेमिसाल हैं...
✍🏾...।।।"-
"हम ज़िंदगी भर,
ज़मीनो की क़ीमत पर इतराते रहे...
...'साहेब'...
हवा ने अपनी क़ीमत मांगी,
तो ख़रीदी हुई जमींने बिक गई...
✍🏿...!!!"-
"सितम सारे हमारे,
छाँट लिया करो...
...'साहेब'...
ख़फ़ा होने से अच्छा हैं,
डाँट लिया करो...
✍🏿...!!!"-
"हमसे यूँ बेरुख़ी अच्छी नहीं...
...'साहेब'...
हमें आपकी दिल्लगी चाहिए...
✍🏿...!!!"-
'मजदूर दिवस विशेष'
"मैं इंजीनियर हूँ, मजदूर नहीं,
यह कहने में मुझे शर्म नहीं...
अपनी मेहनत का खाता हूँ,
मैं कोयले से बिजली बनाता हूँ...!!!"
मजदूर दिवस की सभी विद्युत अभियंताओं
को हार्दिक शुभकामनाएं...🙏
-