“सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।
देखना है जोर कितना बाजु-कातिल में है?”
Abhishek singh sonam
5 Followers · 4 Following
Joined 13 April 2019
16 DEC 2021 AT 20:28
झूठी कसमों से इंसान मरे या ना मरे
लेकिन भरोसा जरूर मार जाती हैं।-
16 DEC 2021 AT 19:53
कुछ यादें ऐसी थी,
कि जिन्हें याद कर,
हँसना और रोना,
मेरा एक साथ हुआ l-
27 MAR 2021 AT 21:12
जिन्दगी बस तजुर्बे देती है
खुशी और गम का नाम उन्हे हमने दिया है!!-
16 JAN 2021 AT 20:41
कभी हक़ीक़त में भी बढ़ाया करो ताल्लुक़ हमसे !
अब ख़्वाबों की मुलाक़ातों से तसल्ली नहीं होती !!-
10 JAN 2021 AT 12:26
ग़ैर के साथ जताओ न मोहब्बत ऐसे
गर जलाना है,तो आग लगा दो मुझको !!-
24 SEP 2020 AT 13:49
जब जिंदगी से यकीन उठने लगे तो
खुद को खुश करो, खुदखुशी नही ||-
23 SEP 2020 AT 17:06
तुम शोर करते रहो सुर्खियों में आने के लिए
हमारी तो खामोशियां ही अखबार बनी हुई है ||-
15 SEP 2020 AT 10:21
उसने कहा ढूंढ़ लेना मुझ जैसा दूसरा कोई, अब भला मै वैसा क्यों ढूंढूंगा जो मुझे छोड़ दे.!!
-