Anil Verma  
409 Followers · 915 Following

Something is better than nothing.
Joined 28 March 2020


Something is better than nothing.
Joined 28 March 2020
22 HOURS AGO

कमियां सभी में होती हैं
......लेकिन
नजर हमेशा दुसरों में आती हैं।

-


17 MAY AT 18:52

भगवान सभी को सबकुछ नहीं देता,
शायद इसलिए इंसान खुद को ही भगवान ना समझ ले।

-


16 MAY AT 18:31

एक बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए
यह स्वीकार करना जरूरी है कि सभी को सब कुछ नहीं मिलता।

-


16 MAY AT 17:32

अकेले आने और अकेले जाने के बीच
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।

-


16 MAY AT 16:33

अगर यह वोही दुनिया है जिसे भगवान ने बनाया,
बीच में किसी राक्षस ने हस्तक्षेप किया ही होगा।

-


16 MAY AT 11:50

वो सब देख रहा है
प्रार्थना, संघर्ष, तकलीफ़े, संयम और कर्म।

-


16 MAY AT 8:42

जिस यात्रा का चुनाव हमने स्वयं किया है,
उसके उतार चढ़ाव भी हमें ही स्वीकार करने होंगे।

-


16 MAY AT 6:24

आज वही कल है जिसकी तुम्हें कल फिक्र थी।

-


15 MAY AT 21:03

टूटना, बिखरना और बिखर कर खुद ही खुद को समेटना

बस यही ज़िंदगी है...!

-


13 MAY AT 17:55

पहले लड़कियों का जीवन कठिन माना जाता था।
लेकिन अब समय बदल गया,लड़को का जीवन बहुत कठिन हैं।

-


Fetching Anil Verma Quotes