I never ignore if someone tries to mess up with me...
either I forgive or I take revenge...-
तू चला तो गया दूर हर ज़ात से तो हर पात से
तू बहुत याद आयेंगा हर बात में तो हर साथ में-
"ये कलयुग हैं जनाब..
यहां दुश्मनो से नहीं
अपनों से सावधान रहना
पड़ता हैं...... "-
मेरी आंखों में छुपी उदासी को
महेसुस तो करो
हम वो है जो सबको हँसा कर
रात में रोते हैं... !!!
-
"सुना हैं की किसी को दिल से याद करो
तो भगवान भी आ जाते है, हमने तो तुम्हें
सांसो मैं बसाया फ़िर भी हम अकेले हैं... "-
एक बात बोलू............
जब उसे किसी ने कहाँ की,
तुम दोनों में से किसी एक को मरना पड़ेगा,
तब उसने क्या कहाँ पता हैं......... ?
अगर मरना हैं तो दोनों को मार दो...,
वरना दोनों को छोड़ दो....... !
ओर जो किसी एक को मरना हैं.......,
तो........ !
क्यूना तुझे ही मार दिया जाए......... !!!!"
-
You are such a question
Paper which no one can solve... !!!
"Joom "-
मेरे सारे जीवन पर ही तो तुमको अधिकार है,
मेरे हर एक कदम से ही जग में हाहाकार हैं !!
मैं राधा बनकर श्याम को खो दुं तो सबको स्वीकार हैं
रुक्मणि बनकर जो श्याम को पा लू तो मुझपे धिकार हैं-