QUOTES ON #PALGHAR

#palghar quotes

Trending | Latest
21 APR 2020 AT 19:59

किस दौर का कानून मिला उन बूढ़ी आँखों को
ऐसी सज़ा देने का ये लोग कहाँ से ऐलान ले गये
आखिरी साँस से पहले ही मुस्कान छीन ली गई
गेरूआ कपड़ों का मान तो दूर बेरहमी लोग जान ले गये
वो ख़ाकी वर्दी के पीछे बार-बार छिपता रहा मगर
कानून के लम्बे हाथों से छीनकर उसे इंसान ले गये
कुछ फ़ायदा ना रहा भविष्य की बनाई गई सूची का
छिनकर उजाला उसकी आँखों से आज शाम ले गये
मेरी सरकार ठहरकर सम्मानित करेगी उन दरिंदों को
या उस रात वो अपने बनते काम का दाम ले गये
बेनाम उन दुष्टों से कहो उनकी आत्मा वहीं भटक रही होगी
भले ही लोग झाड़-पोंछ कर सारा सामान ले गये

-


20 APR 2020 AT 19:59

Mai gareeb hu bhukhe pyase marjata hu
Mai gareeb apno ki rah takte marjata hu
Mai gareeb hu choti bimariyo se marjata hu
Mai gareeb hu aapni hi krodh se marjata hu
Mai gareeb hu sari bimariyo ko mai palta hu
Mai gareeb hu inn duniya dari se marjata hu
Mai gareeb hu shak ki nigaah se marjata hu

-


21 APR 2020 AT 19:46

अब हुआ मालूम कि,
ये सरकारें क्यों नहीं सुनती है,
कि जिसके हाथ भी लठ आता है,
बहरा ही, हो जाता है
©drVats

-


21 APR 2020 AT 6:38

एक दहशतगर्दी और
आह !, ये क्या हो गया है,
कौन है!, सरकार क्या कर रही !
मौन दर्द ! शब्दहीन शून्य रह जाता है !
दुःख और दहशतनुमा सन्नाटे में भी फर्क है ।
जब तक अखबार के पन्नों पर अपना खून नहीं होता,
तो, स्थिति, उतनी भयावह नहीं लगती, डर नहीं लगता है।
और चंद लोगों को बिठाकर, सरगर्मी भरी बातचीत हो जाती है !


#PalgharMobLynching 😢

-


21 OCT 2019 AT 14:44

,बेकसूरों की हत्या से,
प्रवचनों में नहीं, क्रिया रूप में भी शांति-सद्भाव चाहिए

-


20 APR 2020 AT 9:27

जब जब भगवे पर वार हुआ है
सन्नाटा बहोत हुआ है

#पालघर 😠😔
#fight for justice

-


20 APR 2020 AT 9:17

वरना अगला नंबर आपका होगा

#पालघर 😔😠

#fight for justice

-


20 APR 2020 AT 9:20

पालघर ची सल मनात माझ्या ..

#पालघर 😠😔
#fight for justice

-


20 APR 2020 AT 16:36

साधू -संतों पर ये कैसा अन्याय
दोषियों को सजा मिले तब होगा न्याय

अफ़वाहों के बाजार में जिन्दगीयाँ कुर्बान
जाहिलों की दुनिया में इंसानियत शर्मसार

कानून भी देख रहा था तमाशा
छोड़ कर भाग खड़े हुए ,
तो क्या रखें कोई इनसे आशा ।।।

-


20 APR 2020 AT 15:53

चोरी की झूठी अफ़वाह फैलाकर रचा गया षड्यंत्र,
दो दिव्य संतो को भीड़ ने मार डाला पीट-पीटकर

-