जिंदगी इम्तिहान लेती है.......!!
-
When Someone Announced the News of EXAM CANCELLATION and After few Days Another one announced "EXAMS will be CONDUCTED by Sept." & Again Someone announces "EXAMS WON'T BE CONDUCTED at any Cost....!!!"
Final Year Students :-
Online Exam Result
Cheaters: Wow yaar tera bhi mere jitna aaya hai!!!
Toppers inside:-
China वालों जल्दी से कुछ
उल्टा सीधा खाओ,
हमारे offline exam शुरू होने वाले हैं।
😒😒-
चलो! आज कुछ सुनाते है,
हाल ए दिल अपना बताते है।
सोने को जाएं, तो नींद नहीं आती है,
समय भी बहुत नहीं है, और किताबें बुलाती हैं।
यूं पढ़ पढ़ दिल ये बाबला सा हुआ,
दिमाग भी तो मेरा जैसे, सब सुध- बुध हो खोआ।
थोड़ा आराम करने की सोचो, तो नींद कहां आती है,
आगे क्या होगा? सोचकर, रात जागते जागते कट जाती है।
कौन बोलता है प्यार ही रात को जगाता है,
परीक्षा से पहले भी यहां कौन सो पाता है।
वो भी डराते है, पढ़ना सिखाते है
दिन भर जागे हुए को, रात में जगाते हैं।
उन्हें देखते ही, पढ़ाई तेज हो जाती है,
धूल लगी किताबें भी रंगीन हो जाती हैं।
चलो! पढ़ता हूं मै भी, बहुत कह लिया,
इतना समय जो दिया, और किताबों से दूर रह लिया।-
Bacho online exam dena hai koi
Online game ni hai ek baar out ho gaye
Tho re-start kro gai...iss mai ek baar out
Ho gaye tho ek saal baad hi re-start kr pawo gai... Deeyan rakhna😅😅-