135 करोड़ लोगों के कागज चेक करने वाले
135 करोड़ लोगों के टेस्ट नहीं करवा पा रहे है
हम नहीं डरेंगे
झूठ के खिलाफ लिखते हैं
लिखते रहेंगे
-
Democracy?
Yes. All based on the equality
and rights of our society.-
तेरी तहज़ीब का दीवाना जो सारा जहान हो गया,
वो शहर अब शहर कहा हिन्दू-मुसलमान हो गया।
जो आवाज़ें खिलाफत-ए-हुक़ूमत ज़रा क्या उठी,
वो देशद्रोही,गद्दार,आवाम-ए-पाकिस्तान हो गया।
बेरोजगारी,महंगाई,अत्याचार,बलात्कार,भ्रष्टाचार,
औरतें,बुज़ुर्ग,बच्चियां,जवान सब परेशान हो गया।
मंदिर-मस्जिद, हिन्दू-मुस्लिम,NRC, CAA,CAB,
आओ देखो सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हो गया।
कहा है देश का विकास, रोज़गार और कालाधन,
गांधी,बिस्मिल, भीम देखो वज़ीर बेईमान हो गया।
सुन के दास्तान-ए-जामिया,AMU और JNU की,
हिन्दू, मुस्लिम, सिख,ईसाई हर धर्म हैरान हो गया।
तंग आकर तेरे सियासती ज़ुल्म -ओ- सितम से,
देखो बच्चा - बच्चा भी सड़को पर जवान हो गया।
बात आयी जो आईन-ए-मुल्क-ए-शान पर आक़िब,
देख शहर-शहर शाहीन बाग़ सा क़दरदान हो गया।
-
Liberal ban ke desh jalane se acha hai ki,
Bachelor ban ke gold flake jalao-
दिल जलाते देश का, क्या तुम वही खुद्दार हो
ग़ैर मुल्की दुश्मन हो या फिर देश के गद्दार हो
आँचल माँ का फाड़ डाला कतरा कतरा आपने
अब्बा ने दी ये सीख या फिर ग़ैर मुल्की बाप ने
सोच से आतंकी ही हो, क्या हुआ जो बम नहीं
हाथ में पिस्तौल पत्थर, तुम आतंकी से कम नहीं
अपने ही घर में आग लगाते कहते हो राष्ट्रवादी हैं
निकाल खदेड़ो, गोली मारो ये सब ही उग्रवादी हैं
वीरगति को प्राप्त रतन जी तिरंगे का कफ़न था
उन्हें ऑर्डर मिल जाता, कसम से तू दफ़न था-
फ़र्क़ होता है शरणार्थियों में भी
कोई शरण लेने आता है
कोई कब्जा करने....
-
Tum Sochte Ho,
Tumhe Jgaya Ja Rha Hai,
Asal Mai,
Tumhe Ldaya Ja Rha Hai.-