Nazar Andaaz Krte Ho ,
Aur Nazar Mein Bhi Rkhte Ho
Ishq Bhi Hai ,
Aur Izhaar Krne Se Bhi Darte Ho
Agr Iraada-e-Ishq Hai ,
Toh Batate Kyun Nhi ?
Khud Ka Darr Hai ,
Yaa Zamaane Se Darte Ho ?-
गर्व जाती धर्मावर नाही तर,
माणसाने केलेल्या चांगल्या कर्मावर असावा.-
आज भी देखते है वो पलटकर उन यादे को तो इंतज़ार का निशान आज भी झलकता है
उनकी कहानी के पन्नों में आज भी एक पन्ना इंतज़ार के नाम का मिलता है-
samne nhi pr Dil me ho tum
pass nhi ho to kya hua; mere liye hamesha se hi, bhot khas ho tum-
कहानी तो उनकी आज भी वही है
इंतज़ार में उनके आज भी वही सादगी जो झलक रही है-
वक्त को देख कर खामोश मत रहना; यू ही खामोश होकर वक्त को देखोगे, तो एक दिन वक्त ही तुम्हे खामोश कर देगा|
-
भगवान ने zindagi दी हैं जीने के लिये उसे पीने🥃 मे waste ना करो;
" अगर मिल जाए रास्ते मे कोई बुढा👴🏻भिकारी तो उसकी भीं मद़द कर लिया करो.."
"प्यार ही💞 ना❌सही नफरत🤬तो मत करो;
अरे.. इंसान हो भाई, इंसानियत कों🤗 तो मत भुला करो.."-
पीछे पलटकर एक बार वो भी ज़रूर देखेंगे
इतनी आसानी से क्योंकि यादो की कहानी से नाता उनका भी नहीं टूटेगा-