अजीब है बात मगर
कहना जरूरी है
आँखों में अपने हैं
मगर उन्हें भुलाना जरूरी है
जान से प्यारा है अपना घोंसला
मगर उसे छोड़कर उड़ना जरूरी है-
जुबान शहद, मन कड़वा
चेहरे सबके साफ़ है,
हाथ लिये फिरते गंगाजल,
दिल मैं सबके नाग है..!!-
A woman has the power
to turn a man into a beast
&
a beast into a man.-
रूप अपना देख कर ये कैसे मुस्काई है
याद कर उसकी झलक ये खुद से ही
शरमाई है
ये कैसी मूरत है ये जिसकी
सारे जहां में परछाई है
क्या ये वही सांझ है
सूरज भी जिसको देखने तैयार है-
#Men @We can see them well
Men ; We can actually tell a lot about them just by looking at them . That pain, rage,insecurity , vulnerability..They do hide them in those bullet shells .As at the end of the day , this world want them to be a Man ,So invincible in an outwardly pane !-
शिकायत अगर है हमसे कोई तो
एक बार तो जिक्र कीजिये
हुआ है अगर गुनाह कोई हमसे
तो मुश्किल सी ही सही पर सजा तो दीजिए
यूँ नजरें चुराना तो अच्छा नहीं
इस नाजुक से दिल पर कुछ तो रहम कीजिये
आप जितने तो अच्छे नहीं हम मगर
कुछ बात तो हममें भी होगी
शायद फिर मुलाक़ात हो न हो
मगर किसी बात में तो हमारी बात होगी-
हर रिश्ता विश्वास से बनता है
दिल मे प्यार से बनता है
हक़ न जताना कभी किसी पर
क्योंकि अक्सर हक़ जताने से ही
घुटन का एहसास होता है-
Behind every successful men there is a woman .
Maybe not his life partner...
But,
The one who gave him birth..
Who made him believe in trust and love..
Who taught him how to respect every girl..-