#Mamaji
The one who is my idol. The strongest man I've ever seen. Shapes my intelligence in brighter skills. A good mentor and a well wisher. #best decision maker. Taught me the actual value of time. Yet, he is harsh from outside but a soft hearted one. These lines can't describe his care for me. It's not enough to thank him for all the support and care that he gave to me. Yes he is more stronger than anyone.-
सफर रोशनी का,
रात की चौखट से शुरू हुआ
अहसास खुद से मिलने का,
खुद को खोकर हुआ-
रात की आहट ,
इस दिल की खामोशी में कुछ हलचल मचा रही है
सुना है ,
आज मुझसे मिलने मेरी तन्हाई आ रही है।-
इस सदी के सभी
स्वतंत्रता सेनाियों को स्वतंत्र
होने पर हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं😅😅...-
रात एक अनसुलझी सी पहेली है,
अंधेरे में जाने मेरे कितने रूप दिखाती है।
मेरी तन्हाई में,
जाने कितने 'मैं' से मुलाकात करवाती है।।-
Kash Mere Bhi Mama Ji hote
Kash Mere Mama Ji Mere Liye
Der Saara Pyar Lekar aate
Mujhe Kabhi Chhorkar Ni jaate
Meri Bhi Maayi hoti Jo Mujhe Hamesha
Der khana khilati
Kaash Mere Bhi Mama Ji hote
Miss You Mama Ji
😢😖😢-
कभी कभी अंधेरी रात में
चल देता हूँ टहलने
तन्हाई में कुछ खुद से बातें करने
इस भगती-दौड़ती ज़िन्दगी से..एक विराम लेने
अपने अकेलेपन में जाने कितनों से मैं बातें करता हूँ
कुछ फूलो की खुशबू को,
इस दिल मे संजोए चलता हूँ
अंधेरे में अपना वजूद थामे हर पेड़ से
जाने क्यों अपनी राह पूछने लगता हूँ?
उड़ते पंछियो की बातों में खुदको सुनने मैं लगता हूँ
हर आजाद परिंदे को इस दिल के सलिको में कैद मैं करने लगता हूँ
कुछ इस कदर तन्हा राह पर,
इन अनजाने अपनो के संग मैं बढ़ने लगता हूँ।
-
MAIN BUSINESSMAN BANNA CHAHATA HU MAMA JI
AAPNI PASAND KI SAB CHEEZ KHARIDNA CHAHATA HU
DOSTI BAFADAARI MOHOBBAT SAB BIKTE HAI SAB KHARIDUGA
-
एक शब्द जो हैं अमृत वो हैं माँ,
जब दो बार बोलूं तो बन जाये मामा !
राजा और रानी की बहुत हुयी कहानी,
भांजे-भांजी और मामा की सुनो एक कहानी !
मामा कितने अच्छे हैं कैसे हम समझायें,
एक बार में नहीं सुनते कितना भी चिल्लायें !
हमेशा हमें हसांते हैं करते अनेक ड्रामा,
नौटंकी से भरे पड़े हैं मेरे प्यारे मामा !
ज़ब दो बार पुकारू माँ को, चले आते हैं मामा,
माँ से भी ज्यादा प्यारे होते अपनें मामा !
ज़ब चाहिए हमें चॉकलेट तो माँ पापा फुसलाते हैं,
तब हमारे प्यारे मामा बहुत याद आते हैं !-