QUOTES ON #MAAKABETA

#maakabeta quotes

Trending | Latest
12 JUN 2020 AT 18:15

वरना कब का बिखर गया होता!

कुछ बनने की जगह;
और टूट गया होता!!

-


5 APR 2021 AT 14:30

वो मेरी माँ है वो मेरा अच्छा बुरा सब जानती है,
मेरे हर सुख हर दुख को वो पहचानती है,
बुरे वक्त में सिर्फ़ मां आती याद है,
उसकी डांट में भी छुपा उसका प्यार है,
घर की समृद्धि के लिए वो रखती उपवास है,
स्वर्ग है मेरे लिए वो जगह जहां होता उसका वास है,
किसी को भी दुख न मिलें बस इतनी उसकी आस है, मुझे खाना खिलाए बगैर आज भी वो सोती नहीं, कितनी भी हो तकलीफ़ मेरी माँ कभी रोती नहीं,
लेट हो जाऊं जो मैं तो चिंता में वो पचास दाफा कॉल करतीं हैं,
मेरे बिन बोले मेरी परेशानी जान जाती हैं,
वो क्या है ना वो मेरी मां है वो मेरा अच्छा बुरा सब जानती है।
Happy Birthday Mumma

-


10 MAY 2020 AT 15:37

माँ का कोई दिन नहीं होता, क्यु की माँ के बिन कोई दिन नहीं होता

-


27 MAY 2020 AT 9:49

जब भी ज़िक्र होता है सुकून का !!

मुझे तेरी बाहों की तलब होती है......माँ

-


14 OCT 2023 AT 8:26

माँओं की बस्ती है अपने बच्चों में जान,
सभी रखा करो उनका खास ध्यान।
उनको हमारी सदा फिकर लगी रहती है,
उनके बाद ना ये दुनिया हमारे ऊँचे स्वर सहती है।
माँ का निस्वार्थ प्यार है हमारे लिए वरदान,
माँओं की बस्ती है अपने बच्चों में जान।
सभी रखा करो अपनी माँ का खास ध्यान।

-


9 MAY 2021 AT 10:41

माँ के लिए क्या लिखूँ ,
माँ ने खुद मुझे लिखा है

माँ के लिए क्या बोलू ,
माँ ने खुद मुझे सब कुछ सिखाया है

माँ के लिए क्या मांगू दोस्तो ,
माँ ने खुद हर-एक दुआ में मुझे मांगा है ।
❤️ Love you maa ❤️

-