वरना कब का बिखर गया होता!
कुछ बनने की जगह;
और टूट गया होता!!-
वो मेरी माँ है वो मेरा अच्छा बुरा सब जानती है,
मेरे हर सुख हर दुख को वो पहचानती है,
बुरे वक्त में सिर्फ़ मां आती याद है,
उसकी डांट में भी छुपा उसका प्यार है,
घर की समृद्धि के लिए वो रखती उपवास है,
स्वर्ग है मेरे लिए वो जगह जहां होता उसका वास है,
किसी को भी दुख न मिलें बस इतनी उसकी आस है, मुझे खाना खिलाए बगैर आज भी वो सोती नहीं, कितनी भी हो तकलीफ़ मेरी माँ कभी रोती नहीं,
लेट हो जाऊं जो मैं तो चिंता में वो पचास दाफा कॉल करतीं हैं,
मेरे बिन बोले मेरी परेशानी जान जाती हैं,
वो क्या है ना वो मेरी मां है वो मेरा अच्छा बुरा सब जानती है।
Happy Birthday Mumma-
जब भी ज़िक्र होता है सुकून का !!
मुझे तेरी बाहों की तलब होती है......माँ-
माँओं की बस्ती है अपने बच्चों में जान,
सभी रखा करो उनका खास ध्यान।
उनको हमारी सदा फिकर लगी रहती है,
उनके बाद ना ये दुनिया हमारे ऊँचे स्वर सहती है।
माँ का निस्वार्थ प्यार है हमारे लिए वरदान,
माँओं की बस्ती है अपने बच्चों में जान।
सभी रखा करो अपनी माँ का खास ध्यान।-
माँ के लिए क्या लिखूँ ,
माँ ने खुद मुझे लिखा है
माँ के लिए क्या बोलू ,
माँ ने खुद मुझे सब कुछ सिखाया है
माँ के लिए क्या मांगू दोस्तो ,
माँ ने खुद हर-एक दुआ में मुझे मांगा है ।
❤️ Love you maa ❤️-