Tarun Sharma   (Tarun sharma)
17 Followers · 1 Following

I am Tarun sharma CEO & FOUNDER of Rk softtech solutions.
Joined 24 January 2020


I am Tarun sharma CEO & FOUNDER of Rk softtech solutions.
Joined 24 January 2020
13 MAY 2022 AT 11:42

बोहोत बड़े बड़े ख्वाब थे ना ही इतनी जल्दी जाने का मन था पर जाना पड़ रहा है इस छोटी सी जिंदगी में बोहोत कुछ देखा बोहोत कुछ सिखा भी बस एक छोटी सी बीमारी से हार गया जब तक पोस्ट आपके पास आएगी जब तक मैं जा चुका होऊंगा सभी से बोहोत प्यार मिला, इस प्यार के लिए धन्यवाद।।

-


19 MAR 2022 AT 20:51

जब ख्वाहिश चांद की रखी हैं

तो उसका हर दाग कुबूल है।।

-


17 MAR 2022 AT 18:15

मैं कुछ ना भी पूछूं तू फिर भी बताया कर,
तू प्यार है मेरा तू पूरा हक जताया कर

-


4 MAR 2022 AT 18:13

मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती हो तुम,
मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सबक भी हो तुम।।

-


1 MAR 2022 AT 15:56

तुम हमसे जुदा होकर रह ना पाओगे,

आंखे बन्द करोगे तो हमे ही पाओगे।।

-


25 FEB 2022 AT 17:55

हजारों चाहने वालो में से तुम्हारा मुझे चुन्ना कभी गलती नहीं कहलाएगा।।

-


25 FEB 2022 AT 17:07

काम में व्यस्थ रहोगी तो तुम्हारे बाल संवार दूंगा,
तुम्हारी सुकून की नींद के लिए अपने कंधे को तुम्हारा सराहना बना दूंगा,
तुम एक बार कहो तो सही मैं तारे भी जमीन पर ला दूंगा,
हां भरे बाजार में तुम्हारा हाथ थाम लूंगा,
और इस रिश्ते को पवित्र रिश्ता नाम दूंगा।

-


24 FEB 2022 AT 14:54

तुम्हारी जुल्फो से खेलने का मन कर रहा है इन्हे संवार लो,
तुम्हारी मुस्कान के भूखे है जरा हमें देख कर भी मुस्कुरा लो।।

-


23 FEB 2022 AT 22:27

तुम्हारी ये झुकी नजरे बात बोहोत करती हैं

-


23 FEB 2022 AT 12:34

प्यार किसे कहते है ये तुमसे मिलकर पता लगा,
आंखे झुकी हुई थी तुम्हारी और बाते किए जा रही थीं,
तुम्हारे एक एक शब्द ने मेरे दिल को भरा,
लोग बोहोत आए मेरी जिंदगी में पर तुम्हारे जैसा कोई पहली बार मिला
प्यार किसे कहते है ये तुमसे मिलकर पता लगा

-


Fetching Tarun Sharma Quotes