Bhupender Mishra  
27 Followers · 39 Following

read more
Joined 31 March 2018


read more
Joined 31 March 2018
24 OCT 2020 AT 23:19

आपकी बाहों मैं मिलता हमको आराम है..आपके बारे में हम सोचते सुभह शाम है..आपसे मोहब्बत कुछ इस कदर है...खुद के नाम से पहले लेते आपका नाम है...

-


3 JUL 2020 AT 21:43

कभी पड़ोसी भी घर का हिस्सा हुआ करते थे...

अब एक घर में ही न जाने कितने पड़ोसी है..

-


19 JUN 2020 AT 11:54

Meri kalam se bilkul nahi...

-


16 JUN 2020 AT 20:25

कभी कभी खुद की..
बहुत याद आती है...

.....कितना खुश
रहा करता था मैं....

-


13 JUN 2020 AT 22:43

वो मतलब के लिए मिलती थी....
और मुझे मिलने से मतलब था

-


11 JUN 2020 AT 10:03

उसे मोहब्बत मैं वक़्त चाहिए था

और मुझे हर वक़्त मोहब्बत...

-


9 JUN 2020 AT 16:22

ज़िन्दगी इतनी नीम का पेड़ हो गयी है,
की अब सपने भी कड़वे हो गए हैं....

इतने सपनो का गला घोटा है मैंने,
कि अब उम्मीदे मुर्दा हो गयी हैं

-


8 JUN 2020 AT 9:31

मैं बुरा तो बहुत हु...

पर दो चेहरे कभी नहीं रखता...

-


2 JUN 2020 AT 0:12

दिलों का दर्द तो आज भी ताज़ा था,,
आज वहां दीवार है जहाँ दरवाजा था।।

इस कदर बह जाएगी मेरे जज्बात की कश्ती,,
इतना पानी को भी कहाँ अंदाज़ा था ।।

-


29 MAY 2020 AT 14:42

प्यार निभाना आना चाहिए जानब ll

हो तो सबको ही जाता है ll

-


Fetching Bhupender Mishra Quotes