कभी तोरो पे थे
कभी जमीन पे थे
विकास तेरे मेरे सपने बड़े रंगीन थे-
हर बार मेरी तस्वीरों पर BOLD letters में BEAUTIFUL लिखने से मैं clean BOLD हो जाऊंगी 'तेज' .... गलतफहमी है तुम्हारी
- तुम्हारी BEAUTIFUL LADY #MR_POET #BOLD_AND_BEAUTIFUL #ZEENAT_AMAN-
क्यों ना हम फिर से,वहीं से शुरुआत करें।
जैसे पहले होती थी,वैसे ही...फिर बात करें।
रात रात भर जग कर तुम हमारा,
तो कभी हम तुम्हारा...
ऑनलाइन आने का इंतजार करें।
फिर बातों ही बातों में,एक दूसरे से...इजहार करें।
क्यों ना हम फिर से,वहीं से शुरुआत करें,
जैसे पहले होती थी,वैसे ही...फिर बात करें।-
तेर रोज रोज के हा ना के जवाब त
मेरी ज़िंदगी तबाह हो रही
अर म मेरी माँ का लाडला हु
तू मेरी आख्या आसुआ त भर री ह-
ये सवालों का सावन है
इसे कोई कैसे मौसम खराब कह दे
रिमझीम बरषे गे शब्द
इन्हें कोई कैसे खाब कह दे
-
कुछ आधे ही पन्ने पढ़े थे तुमने मेरी कहानी के...
बाकी यूंही छोड़ दिये...
मन भर जाए उनसे तो लौट आना, वही मिलेंगे अपने ख्वाब बटोरते हुए...
जो देखे मैंने थे पर तूने तोड़ दिये...!-