Paid Content
-
YQ is like the lover
I come to every night,
when nothing else gives solace.
And it never disappoints.
I crib and cry and crib some more.
I pour out my heart
and it listens
while it embraces me,
tight,
yet allowing me to breathe freely,
till my now empty heart plays a soft rhythmic beat
that puts me to sleep.-
बुझने वाले चराग़ों को
शमा का पैग़ाम लिख दिया,
रौशनी को पिघलते हुए
मोम का इनाम लिख दिया।
एक शख़्स की मोहब्बत
में पड़ कर, आशिक़ हो कर,
हमने बेसबब अपनी तबाही
का इंतिज़ाम लिख दिया।
किसी ने पूछा आख़िर
क्या बला है ख़ुदा-ओ-ख़ुदाई,
हमने मुस्कुरा कर अपने
महबूब का नाम लिख दिया।
गिला-ओ-शिकवा-ओ-
रंज-ओ-हिक़ारत मसीहा हैं,
मक़्तल में ही क़त्ल का
तरीका सरे-आम लिख दिया।-
कौन कहता है कि मोहब्बत बर्बाद करती है।
अरे कोई करने वाला हो तो दुनिया याद करती है ॥-
जिस दिन से पता लगा उसे की
मैं उसके बिन जी नहीं सकती..
उस दिन से उसने मुझे
जीने ही नहीं दिया..!-
प्यार तो हमने भी किया था पर,
क्या करूं वक्त ने ठुकराया है।
एक दिन इस कदर मजबूर कर देंगे,
कि वह खुद हमें अपना बनाएगा।-
जिसने मेरा दिल चुराया है वो मेरे लिए ख़ास है
लेकिन वो मेरे पास नहीं है
I miss you-