QUOTES ON #LIQUORSHOPS

#liquorshops quotes

Trending | Latest
4 MAY 2020 AT 14:10





-


4 MAY 2020 AT 12:03





-


4 MAY 2020 AT 19:23

पीने के बाद नागिन डांस इवेंट भी है या सिर्फ खाली बोतल सिर पर रखकर नाचना है ?

#wineshops खोले जाने से गदगद अखिल भारतीय बेवडा समाज की भावनाए।😜
.
.
.
.
.
#LiquorShops
#COVIDー19

-


6 MAY 2020 AT 5:05

चलो ज़रा मय लेकर आएं, मयखाने खुले हैं,
ज़ोरों की ये प्यास बुझाएं, मयखाने खुले हैं.

पौ फटने से पहले ही, लाइन में लग जाएं,
मुकाबले कोई टिक ना पाए, मयखाने खुले हैं.

प्यासी रातों का हिसाब चुकता करते हैं आओ,
बोतल पर भी नशा चढ़ाएं, मयखाने खुले हैं.

इतने दिन परहेज किया है, अब न रहा जाता है,
चलो गला तर करके आएं, मयखाने खुले हैं.

हुकूमत हमसे आस लगाए बैठी है अकुलायी,
अर्थव्यवस्था सबल बनाएं, मयखाने खुले हैं.

बीमारी का खौफ़ बड़ा है पर क्यों सब्र करें हम?
मौत से आंखें मिलाएं, मयखाने खुले हैं.
-मनीष पाठक "भ्रमर"








-



एक शराबी और आशिक़ी में फर्क इतनी सी थी
कि शराबी घंटे भर शराबियों कि कतार में बारिश से भीगते रहे
और एक आशिक़ अपनी आशिक़ी के आशिक़ के कतार में अश्क से भीगते रहे

-


5 MAY 2020 AT 17:21

दारू की दुकानों के बाहर लगी लाइने

दिखाती है के कितने होश में है

"मेरा देश"

#shame

-