इतना भी नसीब नहीं ख़राब होना चाहिए की
ज़िंदगी , दोस्त , मुहब्बत , तीनो ही बेवफ़ा निकले।-
बीच सफर में क्यो हो जाती सांसों की मोहलत ये पूर... read more
मगरूर हूँ मैं भी अपने ही किरदार पर,
कोई तुम सा नहीं तो कोई मुझ सा भी कहाँ है!!-
तुम्हारे जो जी में आए वो करो जान,
गुलाब हो तुम मेरे कोई मेरे ग़ुलाम नही!!-
“दुनिया की सबसे महंगी चीज भरोसा है जिसे कमाने में सालों और गंवाने में सिर्फ एक लम्हा लगता है”
-
नुख्स निकालते हैं लोग इस कदर हममें,
जैसे उन्हें खुदा चाहिए था और हम इंसान निकले....-
कोई तो करता होगा हमसे भी ख़ामोश मुहब्बत,
किसी का हम भी अधूरा इश्क़ रहेगे..-
दोस्ती करनी है तो हमेशा खानदानी लोगों से करो,
ये गुस्से में भी किरदार पर कीचड़ नहीं उछालते।-
ये कौन कहता है रात गई बात गई,
यहां तो रात होते ही सारी बातें याद आ जाती हैं...-
ख़ामोशी छुपाती है ऐब और हुनर दोनों,
शख्सियत का अंदाज़ा गुफ्तगू से होता है।-
दुनिया को जीतने का जज़्बा रखने वाले हम लड़कों को,
हरा देती है एक लड़की और उसकी मोहब्बत....!-