ये कदम भी कभी लड़खड़ा जाते हैं,
बिना वजह के कुछ दूरी तय कर जाते हैं,
जहाँ जाना चाहिए था वहाँ का तो पता नहीं,
अनजान रास्तों पे एक बार को ठहराना चाहते है,
क्यूंकि ये कदम भी कभी लड़खड़ा जाते है..-
If One change of life,
Makes you better,
Then it's better to,
Change your changes of life,
To be a BEAST.🤙
-
जैसे जैसे उम्र बढ़ती है, जीने की तमन्ना भी बढ़ती है
ख़ुद के सपनों के पीछे भागने की चाह भी बढ़ती है।
वक़्त का है तक़ाज़ा की थाम लो तुम अपने पैरों को
पर तुझे तो हैं सिर्फ रखना है ख़ुद पे भरोसा।
करने हैं सपने पूरे जो भी देखे थे बचपन में
अब उड़ना है परिंदो की तरह खुले आसमान में।
चाहे लगाना पड़े कितना भी जोर लगा देंगे लेकिन हम हार कभी नहीं मानेंगे।
लम्हा लम्हा वक़्त बिताया है दुनिया में चंद लम्हों के लिए ही सही अलग दुनिया बसानी है ।
इस दुनिया में ख़ुद की एक अलग पहचान बनानी है फिर न कभी पीछे मुड़कर देखना है।
कब तक चलोगे दुनिया के भीड़ के संग चलते चलते बिखरे ख़ुद के भी रंग।
ले चल उन सबको जो हैं तेरे संग जो हरदम रहते हैं तेरे संग।
चलते जा तेरी राह ख़्वाबों का पीछा करते करते
तू ना रूक कहीं, तू ना बैठ कहीं। स याद करते जा मंज़िल अपनी जो तुझे ख़ुद करनी है एक दिन पूरी।-
Me:-) Lyf span is journey between
birth nd natural death
Niba /Nibbi :-) lyf span is journey
with babu into my kabu
Me:-)😲😲hain.......(゜o゜;(゜o゜;
-
'Working world'
We run to achieve our goals in this busy
Planet, don't know where the end is....
Searching for a little time,
where I can be the real me
-
We are just the visitors on this planet, make sure to enjoy the time you have been given.
-
*उम्र* तो बस....
*माँ की कोख* में बढ़ती है😍💗
बाकी पूरी *जिंदगी* मे तो
*उम्र घटती* ही है...!!✍सोचना जरूर👍-
Lifespan
Life is short
We don't bother to live.
Don't forget
Life comes once.
From cradle to grave
Our life is like a wave.
Before it's too late
Let's enjoy life.-