QUOTES ON #LAKSHMI

#lakshmi quotes

Trending | Latest
14 NOV 2020 AT 3:04

-


24 AUG 2021 AT 12:02

||अच्छा आज एक दर्द भरी दास्तां सुनाती हूँ...
कहो सुन पाओगे क्या?||

-



मैं हूँ वैभव नारायण का
और मैं ही श्रृंगार हूँ
मैं हूँ मर्यादा राम की
मैं ही सीता सहनशील हूँ

मैं राधा हूँ कृष्ण की
कृष्ण मे मैं लीन हूँ
मैं राधा सच्ची प्रीत हूँ
और मैं ही बंसी का संगीत हूँ

-


3 AUG 2020 AT 8:31

वो बात - बात पर लड़ना
हर मेरी जीत तेरी हार पर लड़ना
हर बार अपनी बात पर अड़ना
कुछ और केहके हर बार बात पलटना
कुछ ऐसी ही हो तुम बेहना
पर हमेशा ऐसी ही रेहना !

Love you sis

-


29 MAY 2020 AT 9:19

तुम हर लड़के पर मरती हो,
हाय रे सनम,
तुम कितनी सस्ती हो,

-



वैभव मेरा तुमसे
है नारायण


हूँ दिव्य जब तक
तुम्हारी छांव है नारायण


तब तक है प्रभा मेरी
जब तक साथ हैं नारायण


विद्यमान वहीं है लक्ष्मी,
जहाँ हैं नारायण

-


14 NOV 2020 AT 10:51

Have a happy, safe, and blessed Diwali!
With the shining of diyas and the echoes of the chants, may prosperity and happiness of this festival of lights fill our lives.
May the millions of lamps of Diwali illuminate your life with happiness, joy, peace and health.
*Wish you and your family a very prosperous Diwali.*

With warm wishes
arohi tripathi 😘

-


25 NOV 2020 AT 23:05

आओ सुनाऊँ तीन लोगों की एक कहानी,
एक है श्रृजल एक है लक्ष्मी और एक सुहानी....
कभी कहते ये नागिन मुझको, कभी कहते हैं चुड़ैल..
इन तीनों से मिलकर मिट गये मन के सारे मैल...
ग्रुप की डॉन है श्रृजल,नाक पे गुस्सा आँख में पानी..
लक्ष्मी भी गुस्सैल है, पर सीधी,सच्ची और सयानी..
सबसे सुलझी, सबसे सुंदर क्यूट सी है सुहानी ,
इतनी भी भोली नहीं है वो,उसके रग-रग में है शैतानी...

-


14 NOV 2020 AT 6:20

Bless my family on this diwali
So that they become more and
More strong......

-


24 OCT 2019 AT 18:04

मन में तुम्हारे मैल है,
साफ़ तुम दीवारों को करते हो

मन के अंधकार में है छुपे भेदभाव और बैर,
दिये तुम आंगन में लगते हो

आंगन में है लक्ष्मी तुम्हारे,
पूजा तुम पत्थरों की करते हो

लक्ष्मी तो है सदैव तुम्हारी,
जाने क्यों तुम उसे पराया धन कहते हो ?

-