जिनकी बातों को जितना
नजरअंदाज करने की कोशिश
करो अक्सर उनकी यह बात
छड़ भर में ही याद आ जाते
जो कभी बोलते थे हम
कभी भी छोड़ कर नहीं
जाएंगे चाहें कुछ भी
हो जाएं...
♥️🖤♥️-
जिंदा लाशों से भरी पड़ी है
शहरों की बस्तियां.....
इनसे तो कहीं बेहतर है
शमशानों की खामोशियाँ|
इन लाशों के बीच कुछ
गिद्ध भी पलते है,,,,
जो छोड़ते नहीं मासूम
नन्ही चहकती चिड़ियों को
चरित्र उनके कितने हल्के है |
तो खुद को पाना ही श्रेष्ठ है...
लाशों मे खुद को इंसान बनाए रखना ही उत्कृष्ट है|-
काश हमारे देश के युवा
मोमबत्ती मार्च करने की वजाय
महाभारत और रामायण जी
पढ़ लिये होते
तो सायद आज नारी के साथ
गलत कर रहें दरिंदों को वैसी ही सजा दी जाती
क्योंकि हमारी संस्कृति है वो-
अपमान मत करना नारियों का
इनके बल पर जग चलता है..!!
मर्द जन्म लेकर तो इन्ही के
गोद मे पलता है...!!!-
खत्म हो गयी है हमारी कहानी बस शब्दों की सौगात बाकी है
अधूरा था मैं हमेशा ही बस अब उसके बारे में लिखना बाकी है-
*अगर आप सही है
तो कुछ भी साबित करने की
कोशिश मत करो
बस सही बने रहो
गवाही
वक़्त खुद दे देगा ।
-
Fir Se Kab Milega Dekhne Ko...
Naa Haar Ka Gum Naa Jeet Ki Khusi Hume To Bas Tere Maidan Me Hone Se Milti Hai Har Khushi
-
रिया दीपिका निर्दोष है कि गुनहगार इसकी चिंता सभी को पड़ी
इन सब के बीच बिचारि मनीषा तड़प तड़प कर मरी किसी को भी उसकी कुछ नहीं पड़ी-
हमें कुछ लोग क्या समझते है
ये हमें नहीं पता
मगर हम उन्हें अपना जरूर समझते है
जो हमारें समझ में हे आता
-
किसी से दिल लगाने की तमन्ना है बस और कुछ नहीं चाहिए
बताओ आप कहाँ कहाँ प्रार्थना करूँ की कोई हमें भी मिल जाए-