सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाऊँगा मैं इस
बात को,
तुमनें बहुत गौर से देखा था मेरी "चाय"
को...-
शहर तो ओर भी है साहब
पर जान तो "जोधपुर" में ही
बसती हैं 👑
The Blue city Jodhpur-
ऐ शीशे...
तेरी तरह हम भी टूट गये थे__
वक्त रहते सिमेट लिया अपनो ने...
बस...
बिखरने न दिया-
मैंने उनसे पूछा कि आप मेरे लिये
चाँद-तारे ला सकते हो,क्या!
तो उन्होंने भी सादेपन से जवाब दिया ,
कि काजल,झुमके ,बाली,कंगन ये सब तो ला सकता हूँ
ये चाँद-सितारे, जमीं आसमाँ मेरे बस की बात नही है।-
कविता आती नही मैं तो बस यूँही मन मे जो आता है लिख देता हूँ फिर चाहे लेख हो या कविता पता नही क्या होता है..
मेरे बारें में...✍️
(जोधपुर,राजस्थान )
बीएससी, बीएड, MA(जियोग्राफी, पॉलिटी)
Preparation for civil service (RAS)
-सुंदर एंव साफ छवि
-लोगों की सहायता करने को हरवक़्त तत्पर
-इंसानियत मेरा धर्म
-मानवता की सेवा मेरा लक्ष्य
-Dream प्रशासनिक अधिकारी बनना
-Teaching मेरी रुचि
-Dance मेरी जान, खुशी को दिखाने का तरीका
-अच्छे,साफ एंव बड़े दिल का मालिक
-और जानना है तो फॉलो/ दोस्ती करनी पड़ेगी
- अब यंहा तक आ ही गए हो तो follow भी करलो।-