devisingh rathore   (By-@therathoredev By- Devi Singh Rathore Akora)
189 Followers · 4 Following

Joined 4 February 2017


Joined 4 February 2017
2 NOV 2024 AT 21:47

जब कुछ ख्वाहिशें,ख्वाहिशें बन कर रह जाती हैं
तब नापसंद लोगो के "हां में हां'' मिलाना पड़ता है

-


15 JAN 2024 AT 22:46

तुम्हारे अर्जगार
हमारे कर्जदार रहे हैं...।
आज तुम शौक से कहना
तुम बढ़ गए हो... बहुत आगे

-


21 DEC 2023 AT 19:56

पहले की तरह,
अब बतीयाती नही हो
बहुत दिनों तक,
नजर आती नही हो
भूल गई हो ,
या भूलना चाहती हो मुझे
मुझसे इश्क है नही ,
या जताती नही हो

मैं जानता हूं...।
तुम्हें जरूरत नहीं है मेरी
और
तुम भी जान लो...।
मुझे जरूरत नहीं तुम्हारे नखरों की

-


22 AUG 2023 AT 11:18

घड़ी दो घड़ी सही,मुझसे बात जरूर करेगी
प्यार की राहों में,वो मेरा साथ जरूर करेगी
कभी तो समझ पाएगी इश्क़ का अहसास
अगर है प्रेम मुझसे, मुलाकात जरूर करेगी

-


18 AUG 2023 AT 20:49

बरसों बाद मिला , पर गजब का मिला
बात हो नही पाई,चेहरा भूल नही पाएंगे

-


18 AUG 2023 AT 20:32

जब मिलो तब गले लागा लेना मुझे
एक अरसे से,इंसान से ना मिला हूँ

-


18 AUG 2023 AT 7:39

जब टकराई हैं नजर , हाल ये हम दोनों का
बदन को छुआ अगर , घाव बड़े गहरे होंगे

-


17 AUG 2023 AT 12:21

मैं अगर पढ़ाऊँ इश्क़ का पाठ,वो पढ़ना चाहती हैं
मेरी मोहब्बत में पागल, वो सूली चढ़ना चाहती हैं
पूछती है मुझे- कि तुम्हें इश्क़ हुआ कभी किसी से
मैं बढाऊँ अगर हाथ इश्क़ का,साथ बढ़ना चाहती हैं

-


16 AUG 2023 AT 10:42

कल से ज्यादा ,आज अच्छा लगता है
तुमसे इश्क़ का, राज अच्छा लगता हैं
आंखों से बयाँ करती हो दिल की बात
बात बताने का,अंदाज अच्छा लगता हैं

-


15 AUG 2023 AT 14:14

छुपकर देखती थी,वो मुलाकातें कैसे भूलूँ
सपनो में आकर सताया, वो रातें कैसे भूलूँ
कहती है तुमसा कोई मिला नही आज तक
भूल जाऊं सब कुछ,पर ये बातें कैसे भूलूँ

-


Fetching devisingh rathore Quotes