राजा जय सिंह का अरमान है,
प्रेमी जोड़ियों के लिये प्यार भरा फरमान है...❤️
फूलों का सिसोदिया बाग भी है,
जलमहल की सुहानी शाम भी है...💖
आमेर का शाही महल चार चाँद लगाता है,
पिंकसिटी नाम हमारी शान को और बढ़ाता है...😍
-
जिक्र हो तेरा महफिल मे गर तो
कशिदे गढने बैठ ही जाता हूँ
कुछ तो नशा है बातो मे तेरी
चंद लम्हो मे सदियाँ जी जाता हूँ 💝-
मैं तुझमें कुछ इस क़दर डूबता जाऊँ।
कि तू कड़क चाय मैं पार्ले जी हो जाऊं।
❣️
-
सब के नसीब में महल थोड़े ही होते हैं,
कुछ लोग पास रहकर भी बड़े मगरूर होते हैं |
दूर तक फैला हुआ पानी ही पानी हर तरफ,
हर किसी के शहर में हमारे जैसे जल महल थोड़े होते हैं ||
- प्रशान्त भारद्वाज
Instagram- @poetry_li3-
Tum barish sa ishq to karo,
Hum jaipur ki tarah doob na jaye to kahna..||-
कभी वो देश की मिट्टी
मेरी अपनी हुआ करती थी,
चुक़ी मे उनमे समाया हुआ था
और वे मुझमे,
पर इस महामारी ने
सब निरस्त कर दिया,
अब तो मानो जैसे
यह पराया प्रदेश भी
अपना सा लगता है,
कोई नाम कमाने तो
कोई शोहरत बनाने
आता हे इस बम्बई नगरी मे,
ना शुरूआत का कुछ पता
और ना ही अन्त का...😔
-