Paid Content
-
सीमा पर "फौजी" तनख्वाह के लिए नहीं,
हमारे "तिरंगे" के लिए खड़े हैं।
जिसे हम देश कहते हैं,
वो उसे अपना घर मानते हैं।।
हमारी सुरक्षा की ख़ातिर
रोज "वो" अपना घर उजाड़ते हैं।
वो देश की मिट्टी को अपनी "माँ" मानते हैं,
और हम उन्हें क्या…
देश के रखवाले से ज्यादा
"सीमा सुरक्षा सैनिक" अधिक मानते हैं।।
#फौजी-
बेबी को बेस पसन्द हैं,
सलमान को केस पसन्द हैं,
राहुल को विदेश पसन्द हैं,
और मुझे मेरा देश पसंद हैं।
Happy Independence Day-
कहने को तो भारत के जवान है
पर हमारी वतन की शान है वो,
रात में चंद्रमा और दिन
में सूर्य के समान है वो।
शरहद पर परिन्दा भी पर न मार सके
इसी लिए वरदान है वो,
देश की रक्षा और हमारी सुरक्षा करने वाले
वीर जवान, हमारे लिए तो भगवान है वो।-
🇮🇳JAI HIND🇮🇳
Land was the canvas and blood was the colour
Beheaded,stabbed, slaughtered but never begged for a favour
From being hostage to paying homage
In each stage,fearless spirits were killed in rage
Unity and courage took a vow of fighting till the last breath
Brave souls fought for the freedom till death
Waving tricolour national flag pays the tribute to the martyrs
Echoes of the national anthem applauds the souvenirs
Embracing the freedom and greeting each other a " Happy independence day"
Proud to be an Indian, forever we can say.-
इसको इश्क़ कहो या जुनून जो अपने वतन के लिए अपनी जान तक क़ुर्बान कर अपनी भारत माता की आंच बचाये बैठे हैं
-
क्या हसीन मौत आई,
ज़माना उसे सरफिरा बुलाता था,
सरहद पे खड़ा फौजी,
मां को आखरी खत भी नहीं लिख पाता था।-
🇮🇳
इस धरती में ऐसे फ़ौलाद जन्म लेते हैं
ग़ुलाम भारत में भी आज़ाद जन्म लेते हैं
हर बालक में क्षमता है, पूरा इतिहास बदलने की
यहाँ हिरण्यकश्यप के घर भी प्रह्लाद जन्म लेते हैं
🇮🇳-