आज बरसों बाद सुकून मिला.... लगता है आज तूने मुझे कोरे कागज़ पे उतारा है.......
-
7 JUN 2020 AT 15:16
22 APR 2020 AT 1:06
जनाब जब जब हमारे हालात बिखरे है
तब तब कई मतलबी रिश्ते निखरे है !!-
11 MAR 2018 AT 23:29
वफ़ा की राह पर चलकर भी कुछ नहीं मिलने वाला ' यह इश्क है यह अधूरा है अधूरा ही रहेगा ..
-
20 FEB 2020 AT 15:36
गम इस बात का नहीं,
कि आप हमें मिल ना सकोगे
दर्द ये है कि
हम आपको भुला न सकेंगे-
29 JUN 2017 AT 16:59
उम्र भर एक कंधे पर,सर रखकर रोने को तरसता रहा
अंत हर तरफ कंधे हैं,मैं भी सूखा हूं,जो उम्र भर बरसता रहा-
29 OCT 2018 AT 3:01
इश्क़ को जतला नहीं सकते जनाब
यह तो बस हो जाता हैं,
फिर चाहें यह इश्क़ ख़ुद से हो या
एक शायर को अपनी क़लम से ।
-
6 JUN 2019 AT 22:16