QUOTES ON #ISHQQ

#ishqq quotes

Trending | Latest
7 JUN 2020 AT 15:16

आज बरसों बाद सुकून मिला.... लगता है आज तूने मुझे कोरे कागज़ ‌पे उतारा है.......

-


31 JAN 2020 AT 21:01

ये "शिकायत" नहीं "तजुर्बा" है
कदर करने वालों की कोई..कदर नहीं करता

-


22 APR 2020 AT 1:06

जनाब जब जब हमारे हालात बिखरे है
तब तब कई मतलबी रिश्ते निखरे है !!

-


11 FEB 2020 AT 13:30

खामोशियां हमारे बीच में थी,
और बातें लोगों के बीच....

-


24 DEC 2019 AT 18:40

कोई इश्क करे और दर्द न हो
मतलब दिसंबर की रात हो
और सर्द न हो

-


11 MAR 2018 AT 23:29

वफ़ा की राह पर चलकर भी कुछ नहीं मिलने वाला ' यह इश्क है यह अधूरा है अधूरा ही रहेगा ..

-


20 FEB 2020 AT 15:36

गम इस बात का नहीं,
कि आप हमें मिल ना सकोगे
दर्द ये है कि
हम आपको भुला न सकेंगे

-


29 JUN 2017 AT 16:59

उम्र भर एक कंधे पर,सर रखकर रोने को तरसता रहा
अंत हर तरफ कंधे हैं,मैं भी सूखा हूं,जो उम्र भर बरसता रहा

-


29 OCT 2018 AT 3:01

इश्क़ को जतला नहीं सकते जनाब
यह तो बस हो जाता हैं,
फिर चाहें यह इश्क़ ख़ुद से हो या
एक शायर को अपनी क़लम से ।

-


6 JUN 2019 AT 22:16

बेशुमार #इश्क़ है तेरे लिए... मेरी इन #आँखो में...!!

बस #नज़र भर के.. देख लो मुझे #तुम...!!

-