भीड़ में खोने से अच्छा कि हम एकांत मेे खो जाए।।।
@अंतरराष्ट्रीय योग दिवस🧘♀️-
The body given to us is a gift from the God and it's our duty to nurture it, take care of it. Yoga is the best care you can give to it. You will feel happiness from within. You will be connected to God through heart, mind and soul. Why not promise ourselves this day that we will take care of our health and heart.
-
योग महज क्रिया नही है
कला है मस्तिष्क को तरो ताजा रखने की
खुद को स्वस्थ और सम्पूर्ण रखने की ,
अद्भुत ऊर्जा को ग्रहण करने की ,
उसका अनुभव करने की ,
ये हम भारतीयों को निशुल्क मिली बो दौलत है
जिसमे जब भी हाथ डालो
हीरा ही निकलेगा-
आज योग दिवस था,
आज तो वो लोग भी
योग दिवस की शुभकामनाएं दे रहे
जो रोज़ pizza, burger खाते है
और 10 बजे सो के उठते है।।
😂😂😂😂
By The Way
आप सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं।।
ऊपर लिखी बातों से मेरा कोई लेना देना नही है।।
😜
-
If you want to touch your inner peace with soul, do musical and harmony meditation cum yoga regularly.
-
दिल की एक बीमारी है ------
ये उन्हीं को याद करते हैं,
जो उन्हें देखना तक नही चाहते।-
Have a kind of jealous...
That will improve you!
International Yoga Day !-
जो योग करता है,
उसे कभी दवा की ज़रूरत नही पड़ती,
क्योंकि
योग हमें शारीरिक और मानसिक दोनों में ही strong बनाता है।-