अगर हम किसी ग़रीब आदमी को पैसे देंगे तो,
हम उसे काफी लंबे समय तक ग़रीब बनाते रहेंगे।-
भलाई करना बहुत ही अच्छी बात होती है,
पर..... शुरुआत हमेशा अपने घर और अपने परिवार से करना चाहिए।-
हमारी हर बीमारी का
या तो कोई इलाज है, या फिर नहीं है,
यदि इलाज है,तो उसे खोजने की कोशिश करनी चाहिए।
लेकिन इलाज नहीं है, तो कम से कम चिंता नहीं करनी चाहिए।-
वर्तमान की तरफ देखो!
यही जीवन है,यही जीवन का सार है।
इसकी छोटी सी यात्रा में आपके अस्तित्व की तमाम सच्चाई बिखरी पड़ी है:
विकास का आनंद कर्म का सुख सुंदरता का आकर्षण है; क्योंकि गुजरा हुआ कल तो एक सपना है और आने वाला कल सिर्फ एक झलक; परंतु आज सुकुन से जी ले, तो हर गुजरा कल एक सुखद सपना होगा... और हर आने वाला कल आशा की झलक...
इसलिए अच्छी तरह से देख लो, आज के इस दिन को दिन को! आज के स्वागत का यही सबसे बेहतरीन तरीका है।-
सोच हमेशा अच्छी रखनी चाहिए,
क्योंकि
रोग का इलाज़ मुमकिन है; मग़र मन के रोग का इलाज़ नामुमकिन है।
-
आज एक नया साल, एक खाली किताब की तरह है, और कलम हमारे हाथों में है। यह हमारे लिए एक सुंदर मौका है अपनी कहानी लिखने के लिए।
-
मोहब्बत ऐसी होनी चाहिए की आपको पसंद से पहले आपकी माँ को पसंद आये।
क्योंकि
माँ की पसंद दुनिया में किसी की औक़ात नही की Dislike कर दे ।-
प्यार करना या प्यार हो जाना बहुत आसान है,
मग़र
प्यार को हमेशा के लिए पाना ये बहुत कठिन है।-