QUOTES ON #HIGHLIGHT

#highlight quotes

Trending | Latest

Paid Content

-


1 SEP 2021 AT 16:09

नज़र ने नज़र को इस कदर नज़र किया
कि नज़र को नज़र की नज़र लग गई।

-


11 SEP 2021 AT 22:35

थक से गए थे परवाह के भंवर में,
अब जो लापरवाह हुए हैं, तो सुकून है।

-


22 SEP 2021 AT 16:32

कुछ इस तरह वह हमसे टकराए, फिर मुस्कुराए
कि हम खुद को संभाल ही न पाए।

-


3 DEC 2021 AT 7:29

हम दिव्यांग है
कृपया अनुशीर्षक पढ़े. ...


अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

-


3 SEP 2021 AT 6:55

फुटपाथ
कृपया अनुशीर्षक पढ़े

-


5 APR 2019 AT 7:55

Mistake erased,
not to notice.
Mistake highlighted,
not to repeat.

-


4 SEP 2021 AT 7:33

#Attitude level p-2
@DEVILPRINCE2.0
तोता बनना छोड़ तू बाज़ बनकर दिखा..
फ़िर देखना दोस्त आएगा एक नम्बर मज़ा..||
तोता तो बस बोलेगा यही उसकी औकात है
तू उड़ तूफानों को चीरकर ...
आखिर तू है भी तो ऊँचाईयों का राज़ा..||

-


11 JAN 2022 AT 0:49

वो हमसे बात भी नहीं करते,
औरों से बात करते देख भी नहीं सकते!!!

-


7 MAR 2021 AT 20:33



मैं कौन हूँ और मेरा यहाँ तात्पर्य क्या है ,
हर जगह अगर भगवान हैं ,
फिर कहीं मंदिर , कहीं गुरुद्वारे
कहीं चर्च तो कहीं ये मस्जिद क्या है?

हर जगह चाँद है, सूरज है ,मिट्टी है ,पानी है ।
फिर ये गांव ,ये शहर क्या है ?

मैं कौन हूँ ,मेरा यहाँ तात्पर्य क्या है ?
ये खूबसूरत सी धरती जहाँ रहते हम इंसान हैं ,
कहते ऊपर है स्वर्ग ,वहाँ रहते भगवान हैं ।
फिर हम इंसानो की नगरी में ये हैवान क्या है ?
मैं कौन हूँ , मेरा यहाँ तात्पर्य क्या है ?



~रूपेश

-