मेरी ख़ामोशी का मतलब अना नहीं हैं
जमाने से सब ख़ुश हो,जरूरी नहीं हैं ।
पल भर ही सही साथ निभाया तो तुमने
कम से कम ये ख्वाब तो झूठा नहीं हैं ।
प्यार में नाकाम हो भी गया तो क्या
हार कर भी कोई नुक़सान नहीं हैं ।
सितारों के बीच अलग दिखता हैं महताब
उसकी कोई अलग पहचान नहीं हैं ।
मौत तो एक ना एक दिन आएंगी जरूर
देश के लिए आ जाए इससे अच्छी बात नहीं हैं ।
जो खुद का नहीं हुआ वो तुम्हारा कैसे होगा
मुझसे मिलना इतना भी आसान नहीं हैं ।
दिन और रात एक करना पड़ता हैं
अख़बार की सुर्खियां बनना मजाक नहीं हैं ।
-
The boy who comes to give the newspaper
Is a daily morning waker...
He is a cycle rider
Have heart with thoughts deeper...
In winter with a sweater
Works whole day like a labour...
Work first and studies later
Doesn't get time for fun because he is a hard worker...-
बे आसरा कर दिया उसने, उसके बाद फिर उम्मीद न रही।
जिसके सहारे जीते थे हम शायद अब वो ताबीज़ न रही।
जिससे ये सफ़र चलता है यारों हौसला जिसको कहते हैं।
कि पास में हमारे दोस्तों कमबख़्त अब वो मुई चीज़ न रही।
कि जैसे "एक बस उस के सहारे" ही जी रहे थे हम मानो।
वो क्या गया, बेसहारा ही हो गए हम, ख़्वाहिश ही न रही।
आहिस्ता-आहिस्ता शुमार हुआ था इस दिल में वो जाना।
उसके जाने से अब मोहब्बत वाली बाक़ी कशिश न रही।
अब तो बे लगाम सा फिरता रहता हूँ जहाँ मन करें वहीं।
आनंखों के पानी वाली बाक़ी उसमें अब वो बंदिश न रही।
कि इश्क़ न हुआ जैसे मानो लोगों का रोज़गार हो गया हो।
आज इससे, कल उससे, इश्क़ में उसूलों की गुडबिल न रही।
मुझको आकर सिखाते हैं लोग मोहब्बत के क, ख, ग "अभि"।
कोई बताओ उनको सच्चाई के लिए इस दीवाने की हीर न रही।-
सूरज का ढ़लना शाम नहीं होता
जब तक दो वक्त की रोटी न कमा लू
मेरे आँगन में चाँद नहीं होता ।।
#story of labour #-
It's easy to sleep with dreams 💖🤟
But it's very difficult to wake up for your dreams✌️✌️✌️ .🤘
😊-
T – Talented
E – Elegant
A – Awesome
C – Charming
H – Helpful
E – Efficient
R – Receptive-
जे अच्छा न लगू, तो दूसरा ख़ोज ले,
रे बावली,
ज़िन्दगी तो म्हारी झंड है, तू तो मौज ले.-
I toil worker 🚹
~~~~~~~~~~~~
Yes ! I am a hard worker.
Irrigate the construction
structure with my constant sweat .
On the shoulder of my labor ,
Industries bear the burden .
Still deprived by the basic
amenities of life .
What leaders , Capitalist ,
I am a slave to exploitation by all .
Self respecting person who
considers hard work as his own
capital .
Yes ! I am a hard worker ...
-
वक्त वक्त का खेल है ये वक्त की ये बात है
हे आज सितारे बुलंदियों पर तो कल वहीं खाक है-
Mom:You don't seem to be like i was in my childhood..
Me:But mom,you even didn't seem to like me those days!!
#childhooddiaries..-