बुरी बातों को सह जाता हूँ,
दुआ समझ कर
डॉक्टर हूँ,
कड़वाहट महसूस नहीं करता
आशीर्वाद समझ कर..
Happy Doctor's Day-
Dear Doctors',
Thanks for prescribing us the medicines,
Thanks for saving our lives from every inch.
-
Happy Doctors Day!
You Are The Saviour Of Many,
You Are Being Called
As God's Hands,
Thank You For
Choosing This Profession,
And Saving The Lives Of Many✨😊-
ज़िंदगी का पहिया थम सा गया
सब कर रहे आराम है,
जो थके नहीं, जो रुके नहीं
वो डॉक्टर है जो अपने कर्तव्य पथ से हटे नहीं..
रुक गयी मंदिरों की घंटियां, रुक गया अजान है
जो डरे नहीं, जो रुके नहीं, जो थके नहीं
वो पुलिस, देश के जवान है जो मुश्किलों में हटे नहीं...
मच गया हाहाकार है,थम गया मौतों का रफ़्तार है
मेरे ईश्वर का धरती पे दूसरा रूप डॉक्टर भगवान है..
जो इस आपदा में अपनों से दूर,कर रहे इलाज है,
ऐसे कर्तव्य परायण डॉक्टरों को
मेरा बारम बारम प्रणाम है..
जो प्राणों की परवाह किये बगैर कर रहे इलाज़ है,
इस महामारी में देश के साथ खड़ा है हर डॉक्टर महान है..!
Happy doctor's day-
DOCTOR'S : - " एक श्वेत देवदूत "
कैसी !! हैं ये आगोशी आन पड़ी है , जिंदगी के जंग में ..
समेट लूंगा तेरे हर एक दर्द , अपने शरीर के किसी अंग में ..
ईश्वर नहीं हूं मैं , उस विधाता का 'श्वेत देवदूत' माना जाता हूं ..
इंसान भी हूं मैं , पर हर एक रोग का विनाशक माना जाता हूं ..
छोड़ दी खुद की खुशियां , तुम्हारे जिंदगी के साये में ..
आखिर मुड़ चला अपने पथ पर , अपने कर्तव्य के साये में ..
नम पड़ती है ये आंखें , किसी एक जिंदगी के बुझने पर ..
नहीं दिखाई देगी ये आंसू , किसी की आशाएं मुझमे टिके होने पर ..
नहीं टाल सकता हूं , उस विधाता के लिखे फरमान को ..
बचा लूंगा तेरी हर एक ख्वाहिशे , मौत के आगोश में जाते अरमान को ..
हिंसा से रखता हूं बैर , पर हिंसक व्यवहार जारी हैं ..
सदैव तत्पर हूं तुम्हारे , पर विध्वंसक मार जारी है ..
❤ HAPPY DOCTOR'S DAY ❤-
एक डॉक्टर को डॉक्टर होने में,
जितनी मेहनत, जितनी लगन, जितना जुनून चाहिए,,
उतने में सब कुछ बना जा सकता ,
लेकिन हमको तो बस सुकून चाहिए..
सुकून वहीं जो मिलता है...
बेतरतीब पड़ी किताबों को,
अलमारी में करीने से सजा कर,
घर में किसी बिगड़ी हुई चीज को खोलकर,
कोई तार जोड़ कर, कोई पेंच लगाकर,
फिर से दुरुस्त करके फिर से कामयाब बनाकर,
©drVats
खुद के लगाए हुए, खुद के पाले हुए,
किसी पेड़ के साये में सुस्ताकर..
सुकून जैसे हमने बचा दिया हो कोई,
बिखरता, ढहता हुआ घर, अपने कंधे लगाकर..
सुकून देश और मानवता पे मर मिट जाने का,
किसी की जान बचाते हुए अपनी जान गंवाने का..
©drVats
लेकिन सुकून तो है बस महसूस होता,
अब बोलकर भला इसको कितना ही बताए,
वत्स की पहली मोहब्बत तो चिकित्सा ही है सदा,
दूसरी कोई और नहीं दूसरी हैं ये कविताएं..-
HAPPY DOCTOR'S DAY🥼🩺⚕️
To all those warriors who departed heavy heartedly from their own family and friends, to step into the field of life battle, wearing altruism as their white coat to combat against such a pandemic, risking their own lives to save others,
You all deserve a big salute.......-
मेहनत है,, लगन है,,
उस मुकाम तक पहुंचाने तक ङीपरेशन भी होता है !!
लोग क्या कहेंगे,वक्त ना बरबाद हो,,
अपनों का प्रेशर भी होता है !!
बङा मुश्किल सा वक्त,, ना जीने की इच्छा ,,
फिर भी हिम्मत और होसलो का ओबसेशन भी होता है !!
पढ कर बस तुम दुआ करो
कह तो सँकू "हाँ ऐसा एक प्रोफेशन भी होता है" !!-