QUOTES ON #HALFGIRLFRIEND

#halfgirlfriend quotes

Trending | Latest
2 MAY 2020 AT 9:45

मुझसे दूर जाने का उन्हें कभी मलाल ना रहा !
फकत हाल-ए-दिल तबाह था मेरा ख्याल ना रहा !

एक खालिश थी दिल में कुछ पूछने की उनसे
यूं बेजुबां कर दिया कि कोई सवाल ना रहा !

बुझने लगे हैं इस कल्ब में चाहत के सब दिए
जब से गए दिल ओ निगाह में उजाल ना रहा !

रिश्तो पर लगी चोट ने छोड़े हैं खूब निशां
ओहदा मेरे वजूद का तब से बहाल ना रहा !

क्यों फरियाद अब यहां कोई सुनता नहीं 'कवित'!
शायद हर्फ में दिल छू जाने का अब कमाल ना रहा !

-


8 JAN 2019 AT 22:03


4 NOV 2020 AT 12:42

चंद लम्हों का नहीं जन्मों
जन्मों का तेरा मेरा साथ है
तू आज भी मेरे दिल मै है
मोहब्बत मै कुछ तो बात है

-


4 NOV 2020 AT 12:09

प्यार चंद दिनो का नहीं मेरा;
सात जन्मो का साथ हैं,
शायाद ये आखरी होगा;
इस्लिये कुछ अधुरी सी बात है !!

-


26 MAY 2021 AT 22:01

-


19 AUG 2021 AT 14:00

आधा तो इश्क़ था उसे
ये पूरा यक़ीन है मुझे
आधा ही हो दिल उसमे शायद
तो मोहोब्बत पूरी ही की होगी
धागा दिल के रेशम का
बांधा सावन के मौसम को
मांजा तेज होगा वो
काटा मेरी पतंग को
कहती थी भी वो अक्सर
इतना धीरे क्यों चलते हो

-


22 SEP 2021 AT 11:33

हमारी शादी के बाद तो यक़ीनन
तुम मेरी पत्नी बन जाओंगी,
मगर मैं चाहता हूँ कि तुम शादी के बाद भी
मेरी जिंदगी में हमेशा मेरी प्रेमिका बनकर ही रहना!!

-



हर बार जब उससे बात होती है लगता है
जैसे "वो "और "हम" एक ही नदी के दो किनारे है ..
बस साथ - साथ यूँही चले जा रहे है..
पर मिलने का न कोई ठिकाना है जनाब
न लगता अब ईश्क़ का कोई दस्तूर बाक़ी है...

-


29 JUL 2019 AT 0:19

A Half Girlfriend...

...A half promise,
You couldn't keep
In the end!?

(...in the caption)

-


1 MAY 2020 AT 11:22

I had a love story
He was Romeo , she was Juliet
And I ??
His half girlfriend

-