Girlfriend thi isliye chhod diya
Agar biwi hoti to hath tham lete-
रिश्तो के कारोबार में
उसने टाइपिंग विंडो में
बहुत देर तक कुछ टाइप किया
लेकिन बस इतना लिखा हुआ आया
अपना ख्याल रखना
मेने भी बहुत कुछ टाइप किया
पर डिलीट कर दिया
फिर बस इतना लिख कर सेंड कर दिया
तुम भी
इस तरह हम दोनो ने रिश्तो के कारोबार में रिश्तो का
लिहाज़ रखा!-
उन्हें भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
जिनकी girlfriend - boyfriend होने के बाद भी
दूसरे की फ़िराक में रहते है😜-
Make sure,
you don't have DSLR and have a girlfriend!
If have,
Then DSLR has girlfriend, you are still single!! 😅-
CAN WE TALK?
Asked by a girl is an OPPORTUNITY
&
by GIRLFRIEND is a DISASTER.-
From your 'Only Girlfriend '
to
becoming 'One of Your Girlfriends '
My love for you was always 'Constant '-
😝It's humour time😜
किसी को दस मिल जाती है...
किसी को एक भी नहीं मिलती...
ये गर्लफ्रेंड नाम की चीज भी ना...
हर किसी को नहीं मिलती...-
गुनाहे अजीज होगा, जो उसने ऐसा किया होगा,
दूर जाने का ये मतलब नही, की वो भूल गया होगा,
बात चेहरे की है तो, दिल से खूबसूरत कोई चेहरा नही होता,
चेहरे का क्या चेहरा तो रुप है आर्कषण का,
बात रही कतराने की तो, यह भी एक अदा है प्यार बढ़ाने का।-