I am the horizon
between the daylight and
the night.
Yes, this is my pride.
And as I sit under the tree, waiting
for the apple to fall,
I discover
the colours appear
through the waterfall.
The sun, the moon, the earth
and the sky, all
conspire
that my intended self
integrates from the shatters
of the jigsaw
that is this mother nature.-
A point where you feel you are expert, from that point your growth terminates.
-
Some days are too heavy to uplift and too long to get over.
Breathe , such days are important for your growth!-
अभी नींद नहीं है, कुछ तो जरूर करना है |
जब तक नींद ना आए, कुछ तो कर गुजरना है |-
The most painful experiences of your life are actually the most important and influential ones indicating your growth .
-
हौसला
लाचारी किस बात की, अगर हौसले में रंग हो ।
चलो अकेले अपने दम पर, चाहे कोई भी ना संग हो ।
अपनी मदद खुद करो, बस सिखने की चाह हो।
सीख लो हर हुनर को तुम, कठिन ये कैसी राह हो।
सहारा जो बनेंगे वो, अपना फायदा भी लेंगे ना।
वो साथ छोड़ जाए, तब भी हम लड़ेंगे ना।
सुझबुझ से अगर , खुद पे भरोसे से बढ़ें।
जो फायदा उठाए कल, उन सहारों पे हम क्यूँ पड़े।
उसने भी तो सीखा है, वो कौन सा महान है।
चल पड़ूं अगर भी मैं, मेरे कदमों पे जहान है।
ऐसे सहारों का क्या करूँ, के गुलाम बन जाऊं मैं।
के जब वो साथ ना रहे, लाचार बन जाऊं मैं।
कैसे होगी मंज़िल मेरी, ये खुद मुझे है सोचना।
सर उठा चलूँ सदा, अपनी कमियों को है पीछे छोड़ना।
हटा के सारी बंदिशें, खुद को फ़तेह दिलाना है।
ये मुश्किलें क्या रोकेगी, मुझे तो आगे जाना है।-