Paid Content
-
#EXAM
अपनी करनी को कुछ इस तरह से आजकल के विधार्थी छुपाते है...मेरे आने से पहले सारे सोशल मिडिया से अकाउंट हटा देते है.. अगर इतना ही खोफ था तो पहले से क्यों नही करी ये तेयारी थी..अगर इतना ही भय है मेरे परिणाम से तो शुरू से क्यों नही करी तेयारी थी..-
एक युग बिता वनवास में,
सिर्फ जीत के ही आश में
क्यों रुका है तू दहलीज पर,
जब मंजिल है तेरे पास में..
क्या थक गया तू चलते चलते,
क्या और अब ना चल सकेगा..
क्या वर्षों की मेहनत को तू,
आलस के बदले कुचल सकेगा..
सोच कितना कष्ट होगा,
जब सूर्य कल को अस्त होगा..
जब रजनी काली आएगी,
आरोप तुझपे लगाएगी..
क्या हार का मुख देख कर,
आराम तब तू कर सकेगा..
मंजिल निकट है अब न रुक,
क्या मौका फिर ये आएगा..
एक युग बिता वनवास में,
क्या वनवास फिर तू जायेगा!! -yourakhand-
कल 3 घंटे में 4 साल की कहानी याद आएगी
कलम से स्याही नहीं यादें निकलेगी
कैद कर लेना हर एक लम्हा कल का
क्योंकि इसके बाद ही जिंदगी की असली लड़ाई होगी!-
बहुत कर ली शोर-शराबा
अब करेंगे स्टूडेंटो वाली बात
पढ़ाई से करेंगे प्यार नहीं तो नीचे से कर जाएंगे पास।🤭
-
That moment you realize that you brought previous day exam chits instead of that day's exam.....
-
हाल-ए-दिल कुछ यूँ हुआ होता ।
अगर एग्जाम offline हुआ होता ।।
-Dr.Priya Pachauri-