QUOTES ON #DEHRADUN

#dehradun quotes

Trending | Latest
24 MAY 2020 AT 13:37

English - I'm feeling nauseated
Hindi - मुझे कुछ उल्टी जैसा मेहसूस हो रहा है
Gadwali - kablaat ch honu bhula.🤣

-


11 MAY 2020 AT 23:23

जब भी उनकी गली से गुजरा, गज़ब हो जाता है
वो किवाड़ ढक लेते हैं, उनका कुत्ता पूँछ हिलाता है।

-


3 MAR 2019 AT 17:58

तुम मसूरी के पहाडो की बर्फ़
मै रेगिस्तान की गर्म धरती प्रिये,
तुम UPSC का interview
मै constable की भर्ती प्रिये

-


15 MAR 2019 AT 18:45

तुम हँसी दीपिका पादुकोण की
मै गब्बर सिँह की मुस्कान प्रिये,
तुम देहरादून का Big bazaar Mall
मै किराना की दुकान प्रिये

-


4 MAR 2019 AT 11:20

तुम बन जाओ देवी पार्वती
बनु मै भोलेनाथ प्रिये,
मत्था टेके आज साथ मंदिर मे
ताकि बने अपनी भी बात प्रिये

-


4 MAR 2019 AT 16:22

तुम शान्त स्वभाव वाला चेहरा
मै उस चेहरे की मुस्कान प्रिये,
तुम तो सबके मन को भा जाती
पर मै भी थोडा सा शैतान प्रिये

-


20 APR 2019 AT 19:08

तुम कश्मीर की वादी हो
मै रेगिस्तान की रेत प्रिये,
तुम bulk production वाली फ़सल हो
मै बन्ज़र सा पडा खेत प्रिये

-


3 SEP 2020 AT 18:38

'देवभूमि है हमारी हरिद्वार बद्री विशाल,
'केदार नाथ पितरों का साथ,,
'देवी देवताओं के धाम यहां पर
लोग यहां के गंगा से निर्मल,
'प्रेम भक्ति उपासना का पग पग में रंग
भोले भाले लोग यहां के पैर छू के,
'माथे को चूम के देते ढेरों आशीर्वाद
टेढ़े मेढ़े रास्तों में दौड़ते यहां का बचपन,
'मेहनत बसती है यहां के जवाँ खून में,
'रीति रिवाज लोकगीत भाव विभोर कर देते
सुनके पुराने गीत आंखों से आंसू छलका देते,
कष्ट खाए पहाड़ों में युवा परदेस गए,
वहां के पुरुष स्त्रियों ने मेहनत कर कर अपनी विपदा सुनाएं
आज वह गीतों पर,स्वर बनकर हर होठों पर गुनगुनाए,
उत्तराखंड का विकास रह गई वह आस,
अपनों को छोड़कर जाते युवा प्रदेश
काम की तलाश में
तड़पते अपने भूमि के लिए ,वहां की खुशबू के लिए,




-


18 MAY 2019 AT 19:33

तुम खुश रहो सदा, मै भी तेरे ही सुकुन में हूँ
Summer vacation मे मिलोगी, मै भी इंतज़ार-ए-जून में हूँ
मुझसे मिलने आओगी, आ जाना, स्वागत है
मै तो यही देहरादून में हूँ

-


22 SEP 2020 AT 7:17

रात से थोड़ी गर्मी सी थी
थोड़ी नमी सी थी
सुबह आंख खुली
मिजाज ए मौसम बदला,
आसमान को बादलों ने घेरा
चली ठंडी ठंडी पुरवाई
मौसम हो गया सुहाना
वो बूंदों का मुझे छू जाना
बारिश की बौछारो का
मेरे गालों को आलिंगन करना
ये देहरादून की हसीन वादियां
यहां मिज़ाज ए गर्मी या
मिज़ाज ए मौसम की गर्मी
ज्यादा दिन तक नहीं रहती,,,,,

-