Be with someone you are always the winner for.
It doesn't matter how much you fail in life,
For them you're always a champion
And they will never stop cheering you.-
Short ball............. pool......
.....और ये लगा............... छक्का
" रोहित शर्मा " बस 20 गेंद खेल ले
और लोग कहे इस बार 200 पक्का-
ऊँची शिखर पर आसमां से
जो नज़र मिलाता है,
वो "विजेता" है...
शून्य की ठण्ड में तेज़ हवाओं से
जो टकराता है,
वो "विजेता" है...
रेगिस्तान की तपती रेत पर
जो चैन से सो जाता है,
वो "विजेता" है...
दूसरों के जीवन रक्षा के लिए,
जो खुद की ज़िन्दगी हार जाता है,
वो "विजेता" है...
उनकी इस कुर्बानी को
जो कर सके बयां,
वो अलफ़ाज़ नहीं है मेरे पास,
बस, ये सर नमन् में उनके,
झुक जाता है...
-aRCHANA
-
पैरो में वायु जैसी गति है,
हिमा ले उम्मीद भारत का अपने कंधो पे दौड़ती है...!!
गर्व है हमें तुमपे तुम हमारा अभिमान हो,
तुम भारत का अनमोल नगीना भारत की जान हो,
हिमा बहन आप महान हो आप महान हो...!!
-©Saurabh Yadav...✍️
-
विजेता का फैसला भाग्य और वक़्त नहीं
बल्कि उसकी जीत तय करती है-
ना जाने क्यूं उस ❤️"सूरज"❤️ ने,
अपनो को रोशन कर;
खुदको काले घने साए में है चलाया....
झुटी हसी का मुखौटा पहन,
उस ❤️"चांद"❤️ ने अपने अरमानों को;
अंदर ही अंदर हर वक्त है रुलाया....
अपनों को तारों से सुंदर लिबास में पिरोंके,
उस ❤️"आसमां"❤️ ने;
फटे-पुराने जोड़े में खुदको है फसाया....
तूफ़ान कैसा भी हो,
उस ❤️"कश्ती"❤️ ने हर वक्त अपने हर एक राहीं को;
महफूज़ लाकर किनारे पे है बचाया....
भरी बरसतों में खुदको भीगों के,
उस ❤️"पेड़"❤️ ने अपने फूल-पत्तियों को;
4 दीवारों से सजी 1 छत मे बड़े प्यार से है सजाया....
अंधेरे से भरे घने समंदर में,
उस ❤️"शख़्स"❤️ ने;
चलती लहरों पे दीपक है जलाया....
और अब शक नही बल्कि पूरा यकीन सा हो गया है मुझे क्योंकि,,,
उस ऊपर वाले ने भी अपने हातों से;
सोने के मिट्ठी से ❤️"बाप"❤️ को है बनाया....
सोने के मिट्ठी से ❤️"बाप"❤️ को है बनाया....
सोने के मिट्ठी से ❤️"बाप"❤️ को है बनाया....!!
-
Be An All-rounder..
As Championship Shows
The Holistic Attachment
And Approach In A Specific Field..
But An All-rounder Has Many
Ways To Go Through And Go On..-
Keep your head high.
Keep up to that pretty wide smile!
You've got those glittering eyes.
Let your spark to vacate from guns to grenades!
Just believe. You're serene!
You'll rock when you'll walk down the aisle;-)
-
I'm wearing this fighting armour, since the day I learned to walk.
So don't think I'm weak because I have fought many battles and trust me when I say this.
If life is a battle,
Than I'm a Champion!-