कभी परेशान करती है,
तो कभी प्यार करती है।
कभी हम पर मरती है,
तो कभी हमें मरवाती है।
कुछ समझ नहीं आता कि,
वह हमसे क्या चाहती है।-
चाहने से गर हो जाती हर चाह मुकम्मल
तब शायद मोल ही न बचता इन चाहतों का-
मुझे इतना सताओ..
इतना याद आओ..
मेरे आंसू जैसे हरे बन जाये..
हसरतें है....
नुमाइशे है....
सिर्फ तुम्हे चाहने की खवाहिशे है.. ❤..-
तुम हो तभी तो मैं हु
तुम हो तो सबकुछ है
दरमियाँ चाहत है
तभी तो हमारे दिल को आपसे मोहब्बत है😌💕-
Chahte to aaj bhi beshumar he tumse..
Bus ab jataya nhi karte..
Dil ke kone me chupaye rakhte he tumhe..
Bus ab kisi ko dikhaya nhi karte..-
Jisko had se jyada chahte hai
Wo dard debe me had par kar dete hai-
मुझे पता नहीं कहां हैं ये
आपकी चाहत-ए-इश्क़ का मंजिल
और कहां रुका हैं आपकी दिल,
मैंने नहीं की कोई खता-ए-बेवफ़ाई
मोहब्बत के सफ़र में,
फिर क्यूं नहीं मिल रहा मुझे मेरा मंजिल,-
Kitne sapne iss kaash pe tike hai...
Samandar si khwahishye hai..
Aur Hum apne darya ko unse milane me jute hai..-