_जिंदगी_
-
कौन कहता है, इश्क़ सिर्फ कुँवारे और जवान ही करते हैं ?
इश्क़ तो वो हसीन एहसास है, जिसे नाती पोता वाले भी करने से नहीं चूकते ...-
Life is like a story book with many chapters, but it depends upon the author how they can make their chapters interesting to inspire many lives...🙃
-
मुस्कुराना निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ सौंदर्य उपचारों में से एक है। यदि आपके पास हास्य की अच्छी समझ है और जीवन के लिए एक अच्छा दृष्टिकोण है, तो वह बेहद सुंदर है।
आपकी मुस्कुराहट की वजह से आप जीवन को और खूबसूरत बनाते हैं।-
Humain Toh Pyaar Ke Do Pal v Naseeb Na Howe,
Aur Badnam Ayese Howe ke Ishq Ke Badshah Ho Hum✍🏼-
Now my life rules:
1.Be Bindass😜
2.Be Cool 😉
3.Be Positive 😃-
एक मित्र ने फोन करके डांटा
क्यों हर किसी को जवाब देते हो
जब वे नहीं समझते, नहीं चाहते?
तुम्हारी एक गरिमा है, बनाए रखो
"Don't engage" सच है मन, समय, शक्ति खराब होते हैं। पर इसलिए करता हूं कि यथासंभव लोगों की टिप्पणियों, प्रश्नों को सम्मान दूं, संवाद करूं
गलत है क्या? बंद कर दूं?-
ये ज़िन्दगी है जनाब
कई रंग दिखाएगी
कभी रुलायेगी..
कभी हंसाएगी..
जो खामोशी से सह गया
वो निखर जाएगा
जो भावनाओ में बह गया..
वो बिखर जाएगा...🤗-
"शब्द नहीं "अहसास" लिखा है
जो था मेरे पास लिखा है !!
भला-बुरा अब दुनिया जानें
मैनें तो बिंदास लिखा है !!-