ख़ुशी पैसों पर नहीं, परिस्थितियों पर निर्भर करती है। एक बच्चा 🎈गुब्बारा ख़रीद कर खुश था तो दूसरा उसे बेच कर..!!
और तीसरा उसे फोड़ कर...!!...🥰
-Aman mehta-
हमारे पास अपनी नज़र तो है..!!
स्पर्श की भी थी
एक प्रतिध्वनि
मैंने जो कुछ भी छुआ
लौटकर आया
मुझ तक , मुझे छूने
फूल छुए तो खुशबू ने छुआ
आग को हाथ लगाया, जलना मालूम हुआ
पानी की छुअन से भीग गया सब
हवा के स्पर्श ने सहलाया
कुछ स्पर्श स्मृतियों के थे
जो लौट आते थे
जब मन गुज़रता उन्हें छूता हुआ
एक स्पर्श कल्पना का था
जिसके प्रतिध्वनि बहुत दूर
तुम्हारे पास से आती थी
और आते आते
धुंधली सी धीमी सी होती जाती थी
कल्पना का स्पर्श कैसा होता होगा-
"अभिमान नहीं होना चाहिए कि
मुझे किसी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी
और
ये वहम भी नहीं होना चाहिए कि
मेरी ज़रूरत सब को पड़ेगी "-
हमारी जिंदगी इतनी भी
मुश्किल नहीं होती,
जितना खुद उलझ कर इसे
मुश्किल बना लेते हैं !!-
बुरे वो लोग नहीं हैं जो
आपको बुरा कहते हैं
बुरा हमारा दिमाग़ है जो
उनकी बात मान लेते हैं
!!-
इस दुनिया की सबसे खूबसूरत
किताब आप स्वयं हैं,
खुद को पढ़ लीजिए सारे
समस्याओं का समाधान हो जायेगा !!-
"हसना तो मुझे आता है,
रोना किसी ने सिखा दिया,
बोलने में तो हम माहिर है,
चुप रहना किसी ने बता दिया I"-