𝙋𝙍𝘼𝙔...💝
𝘕𝘰𝘵 𝘉𝘦𝘤𝘢𝘶𝘴𝘦 𝘠𝘰𝘶 𝘞𝘢𝘯𝘵
𝘚𝘰𝘮𝘦𝘵𝘩𝘪𝘯𝘨. 𝘉𝘶𝘵 𝘉𝘦𝘤𝘢𝘶𝘴𝘦
𝘠𝘰𝘶 𝘏𝘢𝘷𝘦 𝘈 𝘓𝘰𝘵 𝘛𝘰 𝘛𝘢𝘭𝘬
𝘛𝘰 𝘎𝘰𝘥 .... ✝... 🛐-
अंकल :- बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है....
"ASMITH" :- बस अंकल चलते - 2
बहुत दुर चली गई मुझसे...!!
🤔🤔🤔🤔🤔-
Dear Lord,
Save me from
the endless pursuit of
the unachievable.
Help me to be content
and to be grateful
for my blessings.-
सुबह मैं रसोई में नहीं
मेरे लिए सब रसोई में हों
जानती हूँ सपना है..
पर शायद सच हो ..
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
.....................................
😃😃😃😃😃😃😃😃😃-
है खुदा
आपको सब है पता
जिन्दगी की बुनियाद
कैसी है मेरी
बांध देना
मुझे में
हिम्मत की डोरी
बन जाना
मुश्किल के मंजर में
साथी,हमारी
हो जाना
अकेले राहों में
सह -सफर हमारी-
Me. Her. You. Us.
Them. Their. We. Our.
Let's be IT. Let's be LOVE.
Amen.-
निकल रहा है दम और घुट रही है सांस
पर दिल कह रहा है Even this shall pass-
पहचानूँ कैसे ग़ैरों को अपनों की भीड़ में
माँगू दुआ तो सब यहाँ आमीन बोलते हैं-
Love it is!
It's love that
Binds
Me you him her
Us them their ours-