Suno 🧐
thode din aur fir
(HAPPY NEW YEAR)
aur
(SAME TOO YOU)😍
ka aisa tandav hoga
dharti kaanp uthegi
😜🤭🤣🤓-
Ye Qissa hai ahsaas Aur Haq Jatane Ka Jana
Teri Muhabat Mein Hath Bhi Ugliyu Ka Hai-
Hi Everyone
So when Tomorrow starts Without me don't think we're far apart for every
time you think of me I'm right hare
in your heart❤ in your mind 💙-
तेरा होली वाला रंग भी फिका पड़ जाएगा
जब मेरा प्यार तेरे पे उभर कर आएगा
ले जाऊंगा तुझे ऐसी जगह
जहां तू और मै और कोई नहीं पाएगा
बताऊंगा मैं तुझे बात कानों में
पर तुझे कुछ समझ ना आएगा
क्योंकि तेरा होली वाला रंग भी फीका पड़ जाएगा
जब मेरा प्यार तेरे पे उभर कर आएगा-
दीयों से रोशन हुआ आज आसमान ,
कहीं छुप गया है, शरमा के प्यारा चांद ।
आज धरती और आसमान, दोनो जगमगा उठे ,
दीपावली के अवसर पर सब नाच उठे।
आओ दिल की सफाई करें
और लक्ष्मी जी को घर ले आएं।
आत्मा को शुद्ध करें
शुभ लाभ को बुलाएं ।
रिद्धि सिद्धि हमारी प्यारी ,साथ ही दौड़ी चली आएं ।
बैठे थे गणेशजी , पा के हमारा संदेश
आए हैं हमारे घर लेकर शुभ संकेत।
आइए करें हम सब मिलकर इनका अभिनंदन ,
चलो मिलकर मनाए दिवाली का महा उत्सव ।।
-
ऐसी दो चीजें हैं जिनका मैंने पीछा करने की कोशिश की थी,
जिन्हें मैं याद नहीं रखूंगा,
क्योंकि जब पक्षी चिल्लाते हैं
और कीड़े रेंगते हैं
वह मुझे फ़ोन करतीं है,
या कई साल बाद
एक आवाज जो पता लगाती है की मैं जीवित हूँ
मैं उसे दरवाजे पर कभी नही देखूंगा जानता हूँ
मैं उसे कभी नहीं मिलूंगा
फिर भी वह मुझे एक उपहार देने आती है।....
..-
मेरे प्यारे दोस्त
लाखों में मिलता है तुझ जैसा दोस्त
और करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा दोस्त
हेप्पी बर्थडे…-
She: Have you ever expected anything from santa?
He: Santa is there only in dream world. I don't believe in those...
She: I too don't, but this time i believed. Have you ever wondered what the wish I placed to him?
He: No
She: I prayed for you, it's my first wish for you, the last wish would be written later but that would also be for you.-