Happy birthday...
Legend...
I dont love you...
Because of your...
Cricket...
But i love you must...
For your behaviour...
Calmness, optimistic...
Nature, a true family man...
Respect motherland and army...
He is my ideal...After my...
Parents and teachers...-
आसमान पर
आज सितारों का मेला है
पर, मेरी ज़मीं पे तो
अब भी अंधेरा है
किया है रोशन चिराग़ ,
शायद लौट आए मेरा सितारा...
ठहरे हैं पलकों की कोरों पर
इन आंसुओं को आज
बाहर निकलने की
इज़ाजत नहीं है....
स्मृतिवन से कुछ
यादों की पंखुड़ियां चुनी है
महक आज भी उनकी
फ़िजाओ में ताज़ा है...
बंद लिफ़ाफे में
रखी है अंजुरी भर दुआएं
कोई क़ासिद आए...तो
ले जाए उस जहां में
मेरा पैगाम......जहाँ से
लौट कर कोई आया नहीं...!
-
✍️✨आबरू एवं शिकायत✨✍️
अच्छा होकर भी अक्सर
बुरा कहलाता हूँ मैं अंततः।
न जाने क्यों ऐसा कभी
नजर आता हूँ मैं अंशतः।✨ ...(१)
वेदों से नहीं तजुर्बे से अब
सबको भांप लेता हूँ।
वजहें कलह की कोई भी
सरलता से माप लेता हूँ।✨ ...(२)
बताना तो दूर, मन में रखना
ही कारणों को उचित मानता हूँ।
आत्मविश्वास आवश्यक है
जो अब मैं बखूब पहचानता हूँ।✨...(३)
आबरु है प्यारी, सबको होती है
होना भी चाहिए, आदत जो है।
यूँ कभी ऐसे ही न लुटा देना इसे
बगैर सोचे, ये शिकायत वो है।✨...(४)-
📘✍️07 जुलाई 1902
डॉ. विश्वरत्न बाबासाहेब अंबेडकर के वफादार सहयोगी भास्कर रघुनाथ कांड्रेकर की जयंती
📘✍️07 जुलाई 1933
विहिरगांव जिला- भंडारा में अछूत समुदाय ने मरे हुए जानवरों को घसीटा और बांध दिया।
📘✍️07 जुलाई 1946
कर्मवीर दादासाहेब गायकवाड़ ने मुंबई के कावासजी जहांगीर हॉल में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में महात्मा गांधी से नौ प्रश्न पूछे।
📘✍️07 जुलाई1947
विश्वरत्न बाबासाहेब अम्बेडकर की भारत को विभाजित और विभाजित करने की ब्रिटिश नीति पर मुंबई में नए स्वतंत्र विधेयक की सार्वजनिक आलोचना।-
क्रिकेट के हैं बादशाह,
कैप्टन कूल कहलाते हैं,
छक्के पर छक्के ऐसे लगाते हैं,
के अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं..😂
#HappyBirthdayCaptainCool-
2212 2212 2212 22
जो बेतहाशा से लुटा मोती रहा अंबर
दस्तूर है ये भूमि की गोदी भराई का
7/7/2022-
On global forgiveness day, I forgive myself for hurting me because of others
-