शिक्षक सिर्फ वह नहीं जो हमें बस किताबी ज्ञान देते है,
शिक्षक तो दर असल हमें हमारे जीवन के हर कदम पर कुछ सीख देते हैं।-
I'm Indian
Living in Agra- The Taj Nagari
Professionally a Mariner, S... read more
इश्क के इज़हार में
अपनी शख्सियत ना खो देना
बदल लेना खुद को ये तो कोई इश्क नहीं।।।-
रास्ते अक्सर मंजिल की ओर ले जाते हैं
और मंजिल उन्हीं को मिल पाती है
जो रास्ते पर निकल कर आते हैं
घर में बैठ कर बातें करने वाले तो
खयालों में ही रह जाते हैं
वो कहां कोई मंजिल पा पाते हैं
और फिर जिंदगी से शिकायत करते रह जाते हैं।।।-
Knowledge is limitless...
So if you think that you know everything,
please Don't
Be glad that you have to learn so many things in your entire life.
HAPPY GURU PURNIMA 🙏📚-
गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमह।
एक सच्चा गुरु पढ़ाने के साथ साथ , सही गलत के बारे में भी समझाता है, एक सच्चा गुरु हमेशा हमको उन्नति का मार्ग दिखाता है, एक सच्चे गुरु आपके गलत पर आपको समझाएंगे और कभी कभी तो मारेंगे भी, पर कभी भी गलत रास्ते पर नहीं जाने देंगे. एक सच्चा गुरु हमेशा आपका मार्ग दर्शन करता है।।।
तो इस teacher's day पर
हम बच्चे हैं माना, हममें शरारतें हैं भरी
कभी कभी गुरु हमारे संग हमारी शरारतों में मिल जाते
हमारी गलतियों में हमको
कभी प्यार से समझाते
प्यार से समझ गए तो ठीक वरना मार कर समझाते
मगर जो भी हो
हमको हमेशा गलत राह से हटाते
एक सच्चे गुरु हमारा कभी बुरा नहीं चाहते
हम लाख गलत हो जाएं
मगर गुरु हमारा कभी गलत नहीं चाहते
आज क्या है हमारे पास वो जानते हैं
मगर भविष्य में क्या करना है
इसका मार्ग दर्शन गुरु ही कराते हैं
जिस तरह पत्थर को तराश कर हीरे बनते हैं
उसी तरह गुरु अपने ज्ञान से हमारे जीवन को भरते हैं
इसीलिए गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है।।।-
Getting Success is a part of life
But it's not a life.
Whatever is the goal of life
Work hard with dedication
Consistency should be in dedication
To achieve your goal
But besides this live your life too.
Because this time is never coming back.-
हम इश्क में तेरे नाम का फ़तवा निकालेंगे
जो उठी नजर तेरी तरफ, उस नज़र को मिटा डालेंगे ।।।-
लबों की कस्ती से मधुशाला की बूंदें गिरी
सागर में उतरे और तेरे इश्क का खुमार चढ़ गया ।।।-
मैंने उसकी खुशी में खुद की खुशी ढूंढी
शायद इसलिए खुश रहना ही भूल गए
ए जिंदगी फिर एक मौका दे दे
कसम से खुद की खुशी में खुश रहना सीख जाऊंगा ।।।-