ए हवाओं ,घटाओं, सूरज, चांद ,सितारों,
धरा-गगन.......
सभी हमारे साथ रहना, कभी हमारा
साथ मत छोड़ना..🙏सुप्रभात् जी🙏-
नारी सभी रिश्तों में पानी सी घुल जाती,
बच्चों के संग बच्चा बन जाती,
बुजुर्गों संग बुजुर्ग सा पेश आती,
हमसफर के साथ बराबर हो जाती,
फिर भी वह सबको खुश ना रख पाती,
अंत में कहती, मुझसे जितना बन पड़ा किया,
अब और मेरे बस की बात नहीं रही,
अब और सहन कर सकती मैं नहीं..।-
I may be rude or may be harsh to some
but its only due to their selfish acts
which has finally made me to be
like the one i never wanted to be.-
फूल सी ख़ुश्बू है मेरे दिल में
मुझको अपना कहो, महक जाऊँ
जितनी शिद्दत से मैंने पुकारा
तुम पुकारो मैं रूह में समाऊँ-
697
In The World
Where It Is Difficult To Understand
The Said
Why...
Make More Difficulties Trying To Understand
The Un«-»Said-
हम तारों की तरह उन्हें अपने ख़्वाबों में सजाते रहें
...और ख़ुद को वो
सूर्य कि भाँती तपाती रही मुझें जलाने के लिए-
Want to fulfill your kinkiest fantasies? Read a romance novel.
And that goosebumps gives you Passion And Intimacy that Will make You Crave Your Lover's TOUCH.
Everything is coming up darling!
Even your glasses are becoming rose-colored...-
Sensuality is the beginning
Keep it alive,
it’s an essential ingredient for living
It is like a weapon in the hand of the person
To create a niche for the self and intact the wanting
and makes the onlooker crazy.-
It takes a good amount of courage and greatness to appreciate the people we hate
-
इतना ना सताओ जो दिल उठ जाए
अश्क़ बहते रहे पर पोछने को हम ना आए
करते है कद्र इस रिश्ते की हम जान से ज़्यादा
बचा लो इसे न जाने फिर जान बचाने हम ना आए-