I am four letter word,
But for parents I am
The world.
Ans..baby👶-
अब लोग अपने आप को पहचानते नहीं,
पेश ए निगाह जैसे कोइ आईना ना हो,
धर्म और अधर्म को पहचानते नहीं,
भेड़चाल की तरह चले, जैसे इंसा ना हो,
मेरा-मेरा कर रहे, जैसे और कोइ इंसा नहीं,
भारतीय हैं हम, ये जानते हुये, कर्म करते नहीं,
राज को राज रहने दो, खुल जाय वो राज नहीं..।
--"उमा"-
चिंता न कर मैं फ़िर तुझे सताऊंगा नहीं
कह तो दिया है, दर पे तेरे आऊंगा नहीं
जो भी हो तेरे मन में अब भी बोल के तो देख
चुपचाप सुन लूंगा किसी को बताऊंगा नहीं
जब हक़ था तब ख़ुद से तुझे मैं टोक देता था
अब सामने भी हो ख़ता समझाऊंगा नहीं
शिद्दत से क़िस्मत ने मुझे जो सीख दे दी है
अब करूंगा इश्क़ पर घबराउंगा नहीं-
696
I Wear Goodness
But...
The Evil 👿Within
Is..
RESTING
Not...
Rested In Peace
RIP😎-
Forever exists
Nothing dissipates
As long as there is today
with the desire for tomorrow
Keep the hope intact,
things bound to change favourably.-
There is no explanation who deserves nothing.
No argument if disagree just move on.
Spend time on personal growth and
mental health to change and inner peace.
Try inventments in yourself to
Bring imagination in reality...
Take a deep breath,believe,
try,learn and be grateful...-
पग-पग पर ज्ञान को रोशन करे
गुरुओं के साथ जीवन रोशन करे
हो कही भी तकलीफ़ जीवन में
गुरुओं के ज्ञान से हर तकलीफ़ दूर करे-
Akele hum hi shaamil
Nahi iss jurm mein,
Nazarein jab bhi milli thi
Muskuraaye tum bhi the!-
चलो कुछ गुजरें लम्हें को याद करते हैं
फिर से वही पुरानी वाली बात करते हैं
अब तो भूल चूके हैं,क्यूँ बिछड़े थे हम
आओ फिर से मिल नई शुरुआत करते हैं-