Make correct judgement
That's not depend on any
Stereotype or Prejudice .
That's true criticism
To make something or someone
More refined or better version-
समय कभी रुकता नहीं,
दिन अच्छे-बुरे टिकते नहीं,
हौसला रखो वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास समंदर भी आयेगा,
थककर मत बैठ ए मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल मिलेगी और खुशियाँ भी आयेंगी,
कुछ किये बिना ही जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती..।-
जहां में जब भी घबराया मैं राघव तेरे दर आया
मुझे दुनियाँ से क्या लेना मुझे तेरा ही दर भाया
बसा लो मुझको चरणों में तेरे गुन गाते जाएंगे
दरस दो जानकी वल्लभ नहीं तो टूट जाएंगे-
I am broken now into the woods.
Quite unsual how it plans and how it executes!!
Thus,lost in my own strangled threads
into the wild.
The darkness there often asks
but never dares to scare..
As it too needs one to understand
its silence.
Long may it reign,
is what we pray for each in
utmost secrecy.-
बात बस इतनी सी है
जान अपनी वतन की है
बलिदान है अगर कीमत
क्षण में हाँ बलिदान की है
बेख़ौफ़ लड़ते है रहे हम
रक्षा हर वक़्त की माँ की है
आँख उठा कर देखा है जिसने
आँख उसकी हमेशा बंद की है
शहादत को है नमन शहीदों के
जगाई थी ललक आज़ादी की
आज है जो सुकून की साँस अपनी
देन वो इन्हीं शहीदों की है
आज़ादी की है जो ये चमक
कई माँओं के अश्क़ों का परिणाम है
हम कर सके ज़रा सा भी कुछ
यही चाहत और आस हम सब की है-
सुना हैं तेरी आँखें हैं नीली समंदर
अब दिखा भी दो निग़ाहें उठा,
अपनी पलके खोल कर-
692
You Counted Your Fall
Which...
No One Will
But...
You Forgot Your Rise
Which...
Everyone Will-
Keep my head held high,
Keep my hopes as high as work ethic — it will pay off.
Keep checking things off my to-do list left and right.
Nothing is stopping me now...-
There's nothing shocking when Your Bestie gives you another NICKNAME but it's to be noted when they call us with our NAME.
-
Har raat ki tarah is
Raat bhi
Aankhon mein aansu
Chupa kar so gaye
Hum-