I am in my father’s rickety Maruti 800. It has been six years since my graduation from the institute; most of my batchmates are millionaires by now with real Mercedes – much like your fiancé from Kharagpur, but I, I still am living off my father’s savings. This red Maruti is precious, much more than what a Mercedes would be. Its engine coughs & the headlights flicker, but in its frailty, it needs my care as much as I, its company. It’s my briefcase of memories.
(Full piece in caption)-
If someone so close had leave this world then crying on his behalf is normal.But if we put our all efforts to fulfill their dream with a cute smile on our face can give them peace of soul.
-
मै तो गणित के कठिन सवाल सा हो गया हूँ
छोड़ देता हैं हर कोई बिना पढ़े ही मुझे।-
इबादत की थी मैंने साथ- साथ खुश रहने की
ऐ मालिक ! फिर ऐसी सज़ा क्यूँ ?
सब कुछ गवाँ दिया अपना सिर्फ जिनके लिए मैंने
ऐ मालिक !फिर उनकी ऐसी रज़ा क्यूँ?-
He was my world
When I was 18...!
2 years later
.
.
.
He is the poison
Killing me...!
-
At every turn in the path of life, four people will meet you. Two of whom will demotivate you, one neutral and one to encourage or motivate you. Now it depends on you to choose one of them.
-
मैं भरी दुपहरी का तपिश,
तुम हो बारिश की बूँद प्रिये ll
मैं हूँ खार जल सा खारा,
तुम हो अमृत का कलश प्रिये ll
मैं हूँ राह में पड़ा पत्थर ,
तुम हो बगिया का फूल प्रिये ll
मैं इक कलम का स्याही हूँ,
तुम हो ढाई आखर प्रेम प्रिये ll
अजब अनोखा अपना मिलन
ईश्वर का ही है खेल प्रिये ll
-© सचिन कुमार ....🖋
-
The dust from a dusted mind cannot be dusted out until its perception of seeing things changes,
-
ज़ह्र का घूँट पी लिया मैंने
एक दिन और जी लिया मैंने
सच कहूँ झूट के सहारे की
जब ज़रूरत हुई लिया मैंने
ज़ख़्म ग़ैरों के कब तलक सीता
आज अपना भी सी लिया मैंने
आग कैसी है बुझ गई झट से
ज्यूँ ही हाथों में घी लिया मैंने
उनकी साँसें ख़रीदने के लिए
ख़ुद को तो बेच भी लिया मैंने
जो तुला था मुझे गिराने पर
कल उसे थाम भी लिया मैंने
तेरा दुश्मन है अब हबीब मिरा
बस तेरा नाम ही लिया मैंने-