QUOTES ON #678

#678 quotes

Trending | Latest
18 APR 2019 AT 16:14

Napowrimo..18/30
"छत्तीस का आंकड़ा"...

यह हमारे जीवन पर है हावी,
ये महज कहावत नहीं है भाई,
सब जीवजंतु पल में लड़ते,
दूजे पल मिलकर रह लेते,
इन्सान का गुस्सा जब बढ़ जाता,
तभी शुरु होता छत्तीस का आंकड़ा,
बैर-विरोध में बीते दिन रैना,
मानव को वश में दिमाग के रहना,
अगर प्यार सभी में होता,
ना बन पाता ये छत्तीस का आंकड़ा,
दिमाग को रखना अपने वश होता,
ना बनाओ मन में छत्तीस का आंकड़ा.

-


19 APR 2020 AT 14:53

मुझे गर्व है मैं एक हिंदुस्तानी हूँ,
योरकोट पर मैं कोट्स लिखती हूँ,
मैं महिला हूँ, सबसे मित्रता रखती हूँ..।

-


25 MAY 2019 AT 22:15

I speak,i write
don't know about the next moment
if i will be alive.

-


7 JUN 2022 AT 23:06

अपने ही ख़्वाबों से लिपट कर मैं सोई हूँ
तुझे क्या पता तेरी याद में कितना रोई हूँ

-


22 JUL 2022 AT 7:00

यूँ तो आदत नहीं मुड़कर देखने की...

बस तुम्हें देखकर लगा,
एक बार और देख लूँ...

-


7 JUN 2022 AT 22:57

अपनी नज़रों को मुझपे न टेको
ऐसे आँखों को अपनी न सेंको
मैं तुम्हारी ही बनकर रहूँगी
इश्क़ करलो नज़ारे फ़िर देखो

-


17 JUL 2019 AT 21:35

678







Say YES To
LIFE

-


23 MAY 2017 AT 15:08

अंतर केवल हालातों का है जनाब,
जिसे किसी के संस्कार उठाने नहीं देते,
उसी से कोई पेट भरता है संस्कार छोड़कर।

-


22 JAN 2022 AT 21:44

(Frozen Prayer)



No thaw in our passions,
A divine prayer fashions;
Meet me Therein in Summations!

-


24 OCT 2018 AT 21:55

You can't force someone to
place YOU on the top
of their priority list.

-