क्या तुम सचमुच खुश हो या
कोइ दुख (गम ) छुपा रहे हो..-
लोकडाउन का पच्चीसवां दिन,
श्री कृष्ण जी कहते हैं कि-
हमारा मन मस्तिष्क चलायमान है,
हम एक स्थान पर बैठे-बैठे,
कोसों दूर तक यात्रा कर आते हैं,
वैसे हम घर पर रहकर घूमने-
निकल पड़ते हैं मन के सहारे..।-
Bring about the change,
you will see it.
Criticize the policy,
you will destroy it.-
कालकूटधारी भयहारी गिरिजापति त्रिपुरारी
महाकाल दुखभंजन बाबा विश्वनाथ गंगधारी
नागहार गल मुण्डमाल सोहे छवि अनुपम न्यारी
हे डमरूधर हे नटराजन सुनलो अरज हमारी
🙏 ॐ नमः पार्वती पतये हर हर हर महादेव 🙏-
F. B और whatsaap पर रोज रोज status बदलने पर।
आप का status नहीं बदलता।
आपना status बदलना है तो।
आपना status ही बदल डालों।-
मुझ पर न होगा,
दवा किसी का असर,
पता है क्यो साहिब,
मुझे मेरे अपनों ने डसा है,-
हाथों में देख तेरा चूड़ा, दिल मेरा चूर - चूर हुआ
देख तेरे हाथों में मेहंदी, दिल मेरा खून के आंसू रोया देख तेरे हाथ उसके हाथ में, प्रताप तेरा बाहर से तो कुछ टूटा नहीं, अंदर से कुछ बचा भी नहीं😭-
तेरी एक मुस्कुराहट से हर दुःख तकलीफ सी दूर हो जाती है ❤️
तुम अमानत किसी और की हो 😶 बात बस इतनी सी है।
बस यही सोच कर तकलीफ़ सी हो जाती है
पर कमबख्त तेरी एक मुस्कुराहट से यह भी दूर हो जाती है।-
खुद ही उठाया सवाल,
खुद ही जवाब डूठ लाया,
फिर समझ में आया,
इस लिए आप ने मुझे दिल लगाया....
-