पानी में है अपना जीवन
बिन पानी है मर जाना,
अंदर रहना मस्त रहना,
बाहर जाकर है मर जाना.-
सत्यम् शिवम् सुन्दरम्...शिव ही
अटल सत्य है, सत्य की सर्वत्र ही
विजय होती है,कहा गया है कि
"सत्य बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप.।
जाके हृदय सांच है, ताके हृदय आप."।।
जहां सत्य है वहीं भगवान का वास है यानि
सुख-शान्ति है और जहां असत्य है वहां
दरिद्रता यानि कलेश कोहराम का बोलबाला
होता है अटल सत्य है कि मौत आनी है तो
सत्कर्म करते रहकर सत्य का सामना करें..-
हमें पता नहीं चलता
कब हमें इश्क़ हो जाता है
कब हम किसी की नज़रों में खटकने लगते हैं
कब हम ग़लत निर्णय कर बैठते हैं
कब हम अनमोल रिश्तों को छोटी सी बात पे तोड़ लेते हैं
कब हम स्वयं के शत्रु बन जाते हैं
कब हमें समाज स्वीकार लेता है
कब हम लोगों के दिलों से दुत्कार दिए जाते हैं
बहुत सी बातों का हमें पता नहीं चलता-
यूँ तो देखा नहीं कभी हकीकत में तुज़को,
ख्वाबो में तेरी तस्वीर फिर भी बनने लगती है...
चादर में लिपटी तेरी भीनी सी खुशबू,
यादें बनकर नींदों में सताने लगती है...-
674
»»»Stop«««
Replacing Yourself
Everytime You Walk Thru
A Mirror
Beauty Is Not In Being
«««Replaced»»»
But... Is In Placing
Right Thing Rightly-
If time ever stops
I wish it would be with you
I hold you in my arms
Our lips collide
Trembling lips run into deep kiss
and time stops.-
... मेरे बिस्तर से कभी आ कर पूछो
... कि हम रातों को कितने करवटें बदलते हैं-
बारी-बारी चलते थे वो दोनों
जाने कहाँ अकेले हुए वो दोनों
रेशम के धागे सा था रिश्ता उनका
धागा टूट गया और बिछड़ गए वो दोनों
वो सबके चाहने वालों में थे
पर खुद ही चाहत से अलग हुए वो दोनों
एक पल को जुदा रहते नहीं थे
अब ना मिलने वाला जुदा हुए वो दोनों
एक वक़्त था जब वो मिसाल थे
अब महज़ उधारण है वो दोनों
जय और वीरू सी थी दोस्ती उनकी
अब बस तन्हा खड़े है अपनी राहों पर वो दोनों-